बारां। सरकार की ओर से बारां नगर परिषद में सफाई कर्मियों की भर्ती में अन्य समाज के लोगों को नियुक्त करने को लेकर वाल्मीकि समाज ने प्रदर्शन किया। समाज के लोग बारां नगर परिषद पहुंचे, जहां पर महिला व पुरुषों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। यहां विरोध प्रदर्शन करने के बाद सभी कर्मचारी जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ज्ञापन में वाल्मीकि समाज के लोगों ने मांग की है कि सरकार के द्वारा सभी वर्गों के लोगों को भर्ती तो कर लिया गया लेकिन उन लोगों से शहर में झाडू, नाली सफाई, गन्दगी सफाई जैसे कार्य करवाये जाएं। आज नगर परिषद में जो कार्य वाल्मीकि समाज करता आया है वो सभी कार्य इन भर्ती किये गये नये कर्मीयों से भी करवाया जाना चाहिए। वहीं प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हरिप्रसाद पंवार, वाल्मीकि समाज जिला अध्यक्ष का कहना है कि सरकार द्वारा वाल्मीकि समाज की जो भर्तीयां की है उसमें अन्य समाज के लोगो ने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र बनवाकर यह नौकरीयां तो हांसील कर ली है लेकिन अब इनको अन्य जगह नहीं लगाकर सफाई का कार्य करवाया जाना चाहिए।
वहीं इस मामले पर बारां नगर परिषद के आयुक्त का कहना है कि अभी जिन लोगों की भर्तीयां हुई है उन्होने ज्वाइन नहीं किया है और सभी प्रकार का कार्य करवाया जावेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का करेंगे उद्घाटन
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope