बारां। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी.
सिंह ने कहा कि गांव में स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए घर में बने शौचालय का
उपयोग करना चाहिए जो लोग खुले में शौच जा रहे हैं वे अन्य लोगों के
स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। डॉ.
सिंह पंचायत समिति मांगरोल की ग्राम पंचायत शाहपुरा में ग्राम भ्रमण के
तहत अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जनसुनवाई को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने
कहा कि शाहपुरा ग्राम पंचायत खुले में शौच की बुराई से मुक्त हो चुकी है
लेकिन इसके बावजूद कई लोग आदतन खुले में शौच जा रहें जिससे गंभीर बीमारियां
पनपती है और गांव में गंदगी फैलती है अतः खुले में शौच जाने वाले लोगों पर
पंचायत एक्ट के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए दंडित किया जाना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने
कहा कि ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 22 आवास स्वीकृत
हैं उक्त सभी आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाना चाहिए एवं
लाभार्थियों को नियमानुसार किश्त की राशि दी जानी चाहिए। साथ ही उन्होंने
अटल सेवा केन्द्र पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित पात्र
व्यक्तियों एवं उज्जवला योजना के लाभार्थियों की सूची चस्पा करने के
निर्देश भी प्रदान किए। जनसुनवाई में कलक्टर डॉ. सिंह ने श्मशान घाट पर
टीनशेड का कार्य करवाने, ग्राम चेनपुरिया में सड़क निर्माण करवाने,
ग्रामवासी बजरंगलाल को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचलय स्वीकृत करने,
ग्रामवासी भैरूलाल माली को पट्टा दिलवाने के निर्देश प्रदान किए।
इस मौके
पर उन्होंने सीएडी के अधिकारी को अन्तिम छोर के किसान तक पानी पहुंचाने,
पट्टों का वितरण करने, बैरवा बस्ती में हेण्डपम्प की मरम्मत करने के
निर्देश भी दिए।इस अवसर पर उपसरपंच
रामप्रसाद, तहसीलदार जगमोहन समेत विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी,
ग्रामसेवक, ग्राम सचिव, पटवारी व ग्रामवासी मौजूद थे।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope