बारां। इस महीने की 1 तारीख को डिस्ट्रिक्ट जेल से फरार हुए हत्या के मुलजिम जनवेद सहरिया पुत्र इंदर 35 निवासी बांसखेड़ा थाना केलवाड़ा को शाहाबाद थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के थाना करहाल इलाके में करकटा के जंगल से डिटेन कर लिया। बीमार होने पर उसे पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 1 मार्च को जिला कारागृह से हत्या का आरोपी जनवेद सहरिया फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में तत्समय संपूर्ण जिले में नाकाबंदी कराई गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन व सीओ हेमंत गौतम के सुपरविजन में शाहाबाद सर्किल से विशेष टीमें गठित की गई।
एसएचओ शाहाबाद किरदार अहमद को आरोपी जनवेद के बारे में मुखबिर से सूचना मिली कि वह करकटा के जंगल में छिपा हुआ है। सूचना पर गठित टीम द्वारा दबिश दी जाकर मुलजिम को डिटेन किया गया। अस्वस्थ होने पर सीएससी केलवाड़ा दिखाते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में कॉन्स्टेबल अडीसाल की विशेष भूमिका रही है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने यासिन मलिक को नोटिस भेजा, NIA ने उसकी तुलना ओसामा से की
राहुल गांधी ने कहा -MP में दोहराएंगे कर्नाटक, 150 सीट जीतेंगे,शिवराज बोले -मप्र में BJP 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी
दिल्ली: नाबालिग को चाकू से गोदकर मारनेवाला बॉयफ्रेंड बुलंदशहर से गिरफ्तार
Daily Horoscope