बारां। स्वच्छ भारत मिशन के तहत उपखंड बारां की ग्राम पंचायत तिसाया में मंगलवार सुबह शर्मसार रैली निकालकर घर-घर संपर्क किया गया और आमजन को घरों में शौचालय बनाने के लिए जागरूक किया गया।
एसीईओ अशोक पुरुसवानी के अनुसार ग्राम पंचायत तिसाया में प्रात: 5.30 बजे शर्मसार रैली निकाल कर खुले में शौच जाने वाले ग्रामीणों को घर में शौचालय बनाकर उसका उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया। जिला समन्वयक स्वच्छता कुलदीप सिंह ने बताया कि ग्राम तिसाया में 385 घरों में शौचालय का निर्माण किया जाना शेष है, जबकि अभियान के तहत 92 घरों में शौचालयों का निर्माण किया गया है।
रैली में उपखंड अधिकारी बद्रीलाल राठौर, विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा, तहसीलदार पन्नालाल रैगर, कार्यक्रम अधिकारी क्षेत्रपाल सुमन, सरपंच देवकिशन गुर्जर, गाम सेवक हेमराज सुमन, खंड समन्वयक नादिर मोहम्मद, कनिष्ठ लिपिक दिनेश कुराडिय़ा, राशन विक्रेता, शिक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रेरक, विद्यार्थी एवं गणमान्य लोगों ने शामिल होकर स्वच्छता व घर में शौचालय निर्माण संबंधी नारे लगाकर ग्रामवासियों को जागरूक किया।
यूपीपीएससी ने परीक्षा की शुचिता, अभ्यर्थियों की सुविधा को बताई प्राथमिकता
शहीद थे भगत सिंह, आतंकी बताने के लिए माफी मांगे पाकिस्तान सरकार - गुरजीत सिंह औजला
इस चुनाव में वोटों का धर्म युद्ध लड़ेंगे - देवेंद्र फडणवीस
Daily Horoscope