बारां। बारां में थाना बापचा क्षेत्र के बांके बिहारी चौराहे स्थित एक होटल के संचालक के साथ मारपीट की घटना के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील पुत्र विट्ठल निवासी मोतीपुरा (23) थाना बापचा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के शेष आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में 19 जून की रात बांके बिहारी चौराहे स्थित बांके बिहारी होटल के संचालक कृष्ण मुरारी द्वारा रिपोर्ट दी गई की रात करीब 8:30 बजे 7-8 लोग अचानक उसकी होटल में घुस गए, जिनके हाथों में लोहे का सरिया, टामी और लाठियां थी। आते ही उन्होंने मेरे ऊपर जान से मारने की नीयत से लाठी व सरिये से हमला कर दिया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी चौधरी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ जयप्रकाश अटल के सुपरविजन एवं एसएचओ बुधराम जाट के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर आरोपियों की तलाश में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी सुनील को मोतीपुरा के पठार से डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से नहीं संभाला : राहुल गांधी
कांग्रेस सत्ता में नहीं होने पर वोटों के लिए SC-ST की हितैषी बन जाती है : मायावती
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, ऑटो और पीएसयू बैंक शेयर फिसले
Daily Horoscope