बारां (किशनगंज)। युवा देश का भविष्य हैं तथा युवाओं के अंदर प्रतिभा का खजाना है। युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं की तलाश करना है। उन्हें मंच उपलब्ध कराना है। उक्त उद्गार युवा बोर्ड के सदस्य प्रदीप मेरोठा ने किशनगंज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित ब्लॉक स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभाओं को तलाशा करके उनकी प्रतिभा को निखारते हुई समाज के सामने प्रदर्शित करना है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के आयोजन सचिव सुनील शर्मा ने बताया की कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश मंत्री नाथू लाल नागर ,मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण नागर, महामंत्री मुकेश गुरदिया ,बाबूलाल नागर ,तहसीलदार सुरेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे । अतिथियों का कार्यक्रम स्थल पर पहुचने पर विद्यालय के संस्था प्रधान हेमराज नागर, स्थानीय संघ स्काउट के सचिव हरलाल मीणा ने स्वागत किया।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope