बारां। ब्लाॅक
स्तरीय तृतीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव 2017
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय.बारां में जिला प्रशासन एवं भारत स्काउट गाइड के सयुक्त
तत्वावधान में आयोजित किया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम संयोजक भैरुलाल भास्कर ने बताया
कि युवा महोत्सव के मुख्य अतिथि राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य प्रदीप मेराठा
थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला कलेक्टर शाहाबाद युवा महोत्सव
के जिला प्रभारी हनुमान सिंह गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि सीओ स्काउट
इन्द्राज सुथार, अतिविशिष्ट अतिथि अति.जिला शिक्षा अधिकारी प्रा. भागीरथ
मीणा, विशिष्ट अतिथि केलाश चन्द शर्मा नाॅडल प्रभारी एवं हरिओम मेरोठा युवा
मोर्चा जिला उपाध्यक्ष बारां थें। विद्यालय कि और से कार्यवाहक
प्रधानाचार्य निशा चैरसिया ने सबका स्वागत किया।
मधुबाला जैन ने कार्यक्रम
का संचालन किया। कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों ने अपनें- अपनें विचार
रखे। कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रतिभागीयों को संबोधित किया। किरण
सिंह, शा.शि.प्रतिभा गुप्ता, ओमलता, धर्मेन्द्र कुशवाह, चेतना शर्मा, उषा
शर्मा, हेमराज नागर, श्याम बिहारी नामदेव ने निर्णायक के रुप में सेवाऐ दी।
सामूहिक नृत्य, सामूहिक गायन, नाटक, भजन, में प्रथम स्थान
रा.बा.उ.मा.वि.बारां बांसुरी वादन प्रवीण मालव, कथक प्रियांषु, हारमोनियम
सूर्य प्रताप, आशूभाषण दीपशिखा, तबला महेश राव, चित्रकला नीतू मेघवाल, एकल
गायन प्रीती ओझा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी प्रथम स्थान प्राप्त
संभागीयों को 28 नवम्बर को आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सवमे भाग लेना है।
प्रधानाचार्य कैलाश शर्मा ने सबको धन्यवाद दिया।
अमृतपाल मामला: पंजाब पहुंची NIA की टीम, टेकओवर कर सकती है केस
आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया ने जमानत याचिका की दायर
हंगामे के बीच लोक सभा में पास हुआ जम्मू-कश्मीर का बजट, सदन की कार्यवाही गुरुवार तक स्थगित
Daily Horoscope