• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रभारी मंत्री वर्मा ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, सजग होकर करें कार्य

In-charge Minister Babulal Verma given Instructions in the review meeting Awake to work - Baran News in Hindi

बारां। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री बाबूलाल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजनाएं, बजट घोषणाएं, प्रोजेक्ट के कार्य एवं विभागीय लक्ष्य से संबंधित कार्य सजगता से पूर्ण किए जाने चाहिए।

वर्मा शनिवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियाें की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं, जिले के विकास से संबंधित प्रोजेक्ट्स के कार्य एवं विभागीय लक्ष्य को पूर्ण करने में कोताही नहीं होनी चाहिए, समयबद्ध कार्यक्रम के अनुरूप कार्य को पूर्ण करते हुए जिले के विकास में सभी को सहभागिता निभानी चाहिए।

प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के प्रगति, बजट घोषणा के कार्य, हाड़ौती पेनोरमा, अस्पताल में निर्माणाधीन कार्य, नागदा-अन्ता पेयजल परियोजना, अन्ता-शेरगढ़ पेयजल परियोजना, अटरू खेड़लीगंज पेयजल परियोजना, सौलर पम्प, जनता जल योजना, अमृत योजना, अन्नपूर्णा रसोई, अभय कमाण्ड सेन्टर, महात्मा गांधी नरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जिले में विद्युत सप्लाई, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपाय, राजश्री योजना आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में सीएमएचओ डॉ. बुजेश गोयल एवं पीएमओ डॉ. संपतराज नागर ने सेवारत चिकित्सकों की हड़ताल के कारण हो रही असुविधा की जानकारी देते हुए बताया कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सीएचसी व पीएचसी पर जिले में 58 आयुष चिकित्सकों की सेवाएं ली जा रही है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अधिकृत 7 निजी अस्पतालों का सहयोग भी लिया जा रहा है। गंभीर रोगियों को कोटा रेफर किया जा रहा है। जिले में मौसमी बीमारियों एवं डेंगू की रोकथाम में सफलता मिली है अस्पतालों में दवाओं की पूर्ण उपलब्धता है।

जलग्रहण विभाग के मुकेश बाबू शुक्ला ने मुख्यमंत्री जल स्वालम्बन अभियान के द्वितीय चरण के शेष कार्य एवं तृतीय चरण के प्री सर्वे कार्य की जानकारी दी। उपखंड अधिकारी बारां बद्रीलाल राठौर ने बताया कि बारां फ्लड मिटीगेशन स्कीम के तहत आवाप्त की गई भूमि से संबंधित प्रभावितों को मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा है।

सीईओ रामजीवन मीणा ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन, महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं ग्रामीण विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। एसीपी महेन्द्रपाल ने बताया कि बारां में अभय कमांड सेन्टर के सर्वे का कार्य पूर्ण कर स्थान चिन्हित कर लिया गया है। कृषि विभाग के अतीश शर्मा ने बताया कि जिले में डेढ़ लाख हैक्टेयर क्षेत्र में बुवाई हुई है, चना व सरसों की बुवाई में वृद्धि होगी किसानों को कम पानी वाली फस्ल की बुवाई हेतु प्रेरित किया गया है।

रसद अधिकारी शंकरलाल ने जिले में राशन वितरण व्यवस्था एवं ठेकेदार द्वारा खाद्यान्न उठाव में की जा रही अनियमितता की जानकारी दी। जिस पर कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने नियमानुसार कार्यवाही एवं पाबंद करने की बात कहते हुए समस्त विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों की प्रथम, द्वितीय व तृतीय किश्त नियमानुसार जारी कर आवासों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर बजट घोषणा 2016-17 के कार्य व प्रगति, अमृत योजना के तहत कार्य, अन्नपूर्णा रसोई योजना, हाड़ौती पेनोरमा के कार्य की प्रगति, सोलर पम्प के कार्य, जनता जल योजना के कार्य आदि के संबंध में भी विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, विधायक रामपाल मेघवाल, विधायक ललित मीणा, एडीएम वासुदेव मालावत समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-In-charge Minister Babulal Verma given Instructions in the review meeting Awake to work
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: in-charge minister, given instructions, review meeting, awake to work, \r\nminister of food, civil supplies and consumer affairs, babulal verma, review meeting of district level officers, baran news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved