• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विभागीय अधिकारियों को अलर्ट कर बिजली व्यवस्था सुधारें: मीणा

Improve electricity system by alerting Departmental officials: Meena - Baran News in Hindi

बारां। किशनगंज क्षेत्र के किसान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष रमेश मीणा की अगुवाई में कलेक्टर को ज्ञापन दिया। यहां पर कलेक्टर ने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए बिजली निगम के एसई को शिकायत का निस्तारण करने का आदेश दिया। इसके बाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष मीणा के नेतृत्व में बिजली निगम के एसई कार्यालय पहुंचे। यहां पर कलेक्टर को दिए ज्ञापन को एसई के सामने प्रस्तुत किया। इस पर एसई ने तत्काल प्रभाव पंडित दीनदयाल ज्योति योजना के अधिकारी को 19 जुलाई को सुव्यवस्थित बिजली कनेक्शन देने के आदेश दिए।


ज्ञापन में मीणा ने कलेक्टर को बताया कि तहसील किशनगंज की ग्राम पंचायत काकडदा सहित संपूर्ण आदिवासी क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से सर्वे कर लिया गया है। सर्वे करके पंडित दीनदयाल ज्योति योजना के तहत पात्र लोगों के मीटर भी लगा दिए गए। सर्वे करे सालभर हो गया है व मीटर लगाए भी काफी समय गुजर गया है। इसके बाद भी ग्रामीण 2 साल से बिना लाइट के रहने को मजबूर हो रहे हैं। जबकि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को भी करा दी गई। लेकिन 2 साल से समस्या का समाधान नहीं हुआ।

सरकार की प्रतिबद्धता है कि कोई भी कोई मकान ढाणी गांव बिना विद्युत के नहीं रह सकते। हर घर को बिजली देने का कानून उपरोक्त योजना के तहत देना सुनिश्चित है, लेकिन इसका खुलेआम उल्लंघन बारां जिले के उपरोक्त ग्रामीणों को देखने को मिल रहा है। अगर शीघ्र ही ग्रामीणों को विद्युत कनेक्क्शन नहीं दिया तो एससी विभाग के सामने आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होना पडेगा। साथ ही बारां शहर सहित जिले में बिजली की व्यवस्था पूर्ण तरह चरमराई हुई है। लोड सेटिंग के नाम पर बार-बार फाल्ट बताकर बार-बार कटौती की जा रही है।

बारां शहर आदिवासी क्षेत्र सहित संपूर्ण जिले में बिजली व्यवस्था के हालात खराब है। लोगों को बरसात के इस समय में प्रकाश की व्यवस्था रात्रि के समय जरूरी है।

ज्ञापन देने वालों में माली सैनी महासभा के जिलाध्यक्ष व किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष चैथमन सुमन, एसटी प्रकोश्ठ के प्रदेष सचिव षिवराज मीणा, जिला प्रवक्ता जोधराज नागर, गोबरीलाल, ओमप्रकाष सहरिया, रामप्रसाद सहरिया, छीतरलाल सहरिया, बद्रीलाल सहरिया, मुरारीलाल, रामेष्वर मीणा सुंदलक, मंजूर भाई रामपुरिया सुषीला बाई सहरिया, राजू, सुरेष,रामप्रसाद, हेमराज, प्रेमराज, जगदीष, सुषिला बाई सहित किषनगंज क्षेत्र के बडी संख्या में किसान कांग्रेस कार्यकर्ता व आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Improve electricity system by alerting Departmental officials: Meena
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: kishanganj area, kisan congress, district president ramesh meena, electricity problem, complaint to se, electricity department, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved