बारां। शहर के हेतांश पतीरा व अनुष्का सोनी का चयन जर्मनी में आयोजित होने वाली जूनियर मेंटल केल्कुलेशन वर्ल्ड चेम्पियनशिप 2017 के लिए हुआ। बारां सेंटर हैड, ट्रेनर व नेशनल रिकाॅर्ड कोर्डिनेटर सुनिल गर्ग ने बताया कि बारां के हेतांश पतीरा, अनुष्का सोनी की मेंटल मेथ्स की अद्भुत प्रतिभा इनके चयन का आधार बनी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पिछले वर्ष जर्मनी में ही आयोजित जूनियर मेंटल केल्कुलेशन वर्ल्ड चेम्पियनशिप में 23 सदस्यीय भारतीय दल ने गोल्ड कप जीतकर भारत का नाम विश्व मंच पर गौरवान्वित किया था।अकादमिक निदेशक राहुल मिश्रा ने बताया कि भारत देश से सर्वाधिक 12 बच्चों का चयन वर्ल्ड चेम्पियनशिप के हुआ है। 18 सदस्यों का भारतीय दल 26 सितंबर 2017 से 9 अक्टूबर 2017 तक होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए जर्मनी में रहेगा।
लगाातार दूसरे वर्ष बारां के विद्यार्थियों का नाम मानसिक गणित के वर्ल्ड चेम्पियनशिप में विश्व मंच पर स्थापित होगा। भारत को विष्व मंच पर पहचान दिलाने के लिए ये बच्चे जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व कर भारत का गौरव बढ़ाएंगे।
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष भी बारां की आयुशी मित्तल, महक खंडेलवाल व ऐषनी पोरवाल जर्मनी में आयोजित दो अन्तर्राश्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।
साबरमती TO नैनी जेल : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पहुंची, काफीला नैनी जेल से 50 किमी दूर
अदाणी मामले की जांच से डरी सरकार, राहुल के सवालों का जवाब नहीं: खड़गे
राष्ट्रपति मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंची...देखे तस्वीरें
Daily Horoscope