|
बारां । जिले की सदर थाना पुलिस टीम ने साईबर सैल बारां व डीएसटी टीम की मदद से कोटा रोड स्थित शराब ठेके के बाहर सेल्समेन के साथ गम्भीर मारपीट कर हत्या का प्रयास करने के मामले में 08 महीनों से फरार आरोपी शिव भरत मीणा पुत्र रामकिशन निवासी बरुखेडी थाना बपावरकलां जिला कोटा ग्रामीण, राजेन्द्र मीणा पुत्र रामचन्द्र (28) निवासी हनुवतखेडा थाना अन्ता, हरिप्रकाश मीणा पुत्र रामकरण (32) निवासी मूण्डला थाना मांगरोल एवं सुनिल मीणा पुत्र प्रभूलाल (32) निवासी बटावदा थाना सदर बारां को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि दिनांक 05 अप्रैल को कोटा रोड स्थित शराब ठेके के सेल्समैन रामहेत मीणा निवासी माथना ने हॉस्पिटल में पर्चा बयान दिया कि कल रात ठेका बंद कर जा रहा था। उसी समय ठेके पर नशे में आये शिव भरत मीणा को शराब की बोतल देने से मना करने पर उसने गाली गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना किया तो उसने जान लेवा हमला कर दिया।
किसी तरह में अपनी जान बचाकर वहां से भागा तो उसे दुबारा गोयल अस्पताल की गली के सामने कोटा रोड बाइक से पीछा करते हुये आये शिवभरत, गोरव मीणा, हरिप्रकाश मीणा, राजेन्द्र मीणा उर्फ राजा व सुनील मीणा ने रोक लिया। इन सभी ने मिलकर जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटे पहुंचाई। इस पर थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज हुआ। जिसमें कोतवाली पुलिस द्वारा एक आरोपी गौरव मीना को गिरफ्तार कर लिया था।
एसपी चौधरी ने बताया कि अन्य शातिर बदमाश लगातार गिरफ्तारी से बचे हुये थे। मामले को गंभीरता से लेते हुये अनुसंधान एसएचओ सदर हीरा लाल को सुपुर्द किया। उक्त चारो फरार आरोपियों को थाना सदर टीम ने साईबर सेल व डीएसटी टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया। जिनसे घटना में प्रयुक्त हथियार कुटिया व सरिया व दो बाइक जप्त की गई है।
गिरफ्तार आरोपी रविकान्त मीणा शातिर बदमाश है, जिसके विरुद्ध मारपीट व हत्या के प्रयास के 08 प्रकरण पंजीबद्व है। आरोपी रविकान्त मूलतः बपावरकलां थाना क्षेत्र का रहने वाला है किन्तु इसका आपराधिक क्षेत्र बारां रहा है।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन, लखनऊ पीजीआई में ली अंतिम सांस
माघी पूर्णिमा स्नान : जल, थल और नभ से चप्पे-चप्पे पर नजर, मुख्यमंत्री खुद कर रहे निगरानी
भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला, रियल्टी शेयरों में बिकवाली
Daily Horoscope