बारां। किसान संवाद यात्रा के दूसरे दिन मांगरोल क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश सचिव दिनेश यादव के नेतृत्व में यात्रा के दौरान पूर्व प्रदेश सचिव दिनेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में किसानों की उपेक्षा चरम पर है। लेकिन किसान हारेगा नहीं। हक की लड़ाई वह खुद लड़ेगा। मांगरोल, मालबमोरी, किशनपुरा, जलोदा तेजाजी, शाहपुरा आदि ग्राम पंचायतों में यात्रा के दौरान यादव ने कहा कि किसान कर्जे में डूबा हुआ है। सरकार की कर्ज माफी की नीयत में खोट है। सरसों के समर्थन मूल्य खरीद घोषित संख्या से बढ़ाकर 20 केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में गेहूं की एक लाख 66 हजार मेट्रिक टन की खरीद काफी कम है। वहीं बोनस की घोषणा भी अभी तक नहीं की गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीएडी सभापति सुनील गालव ने कहा कि गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। प्रशासन की कोई समुचित तैयारी नहीं है। अर्से से जारी समस्या जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा पर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इसी प्रकार नहरी टेल क्षेत्र के किसानों को भी पानी नहीं मिल रहा है। हजारों बीघा फसलें नश्ट होने के कगार पर है। वहीं प्रशासन व जनप्रतिनिधि चैन की नींद सोए हुए हैं।
किसान संवाद यात्रा में विनोद चैपड़ा, बाबूलाल सुमन, राजेंद्र सोनी, सरपंच रामबिलास मीणा, पूर्व सरपंच रामगोपाल बैरवा, हरिशंकर मीणा, बोरदा डायरेक्टर कन्हैयालाल, सत्यनारायण नागर, दिनेश मीणा, भैरूलाल नागर शाहपुरा आदि शामिल थे। यादव ने बताया कि 5 मार्च को किसान संवाद यात्रा ग्राम बोहत, हिंगोनिया, ईश्वरपुरा, महलपुर, जारेला, मऊ, बमोरीकलां ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पहुंचेगी और किसानों की समस्याओं से रूबरू होगी।
एनआईए जांच में मिले संकेत : 'भारत में अशांति पैदा करने के लिए खालिस्तान समर्थक भावनाओं का फायदा उठा रहा पाक'
अशांत मणिपुर - फिल्म अभिनेता राजकुमार कैकू ने भाजपा छोड़ी, जातीय संघर्ष से निपटने में सरकार की 'अक्षमता' का हवाला दिया
गुरुग्राम में फर्जी दस्तावेजों के जरिए एनआरआई की जमीन हड़पने के आरोप में 5 गिरफ्तार
Daily Horoscope