• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसान हारेगा नहीं, हक की लड़ाई खुद लड़ेगाः यादव

Farmer will not lose, but fight for right himself: Yadav - Baran News in Hindi

बारां। किसान संवाद यात्रा के दूसरे दिन मांगरोल क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर किसानों की समस्याएं सुनीं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेश सचिव दिनेश यादव के नेतृत्व में यात्रा के दौरान पूर्व प्रदेश सचिव दिनेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन में किसानों की उपेक्षा चरम पर है। लेकिन किसान हारेगा नहीं। हक की लड़ाई वह खुद लड़ेगा। मांगरोल, मालबमोरी, किशनपुरा, जलोदा तेजाजी, शाहपुरा आदि ग्राम पंचायतों में यात्रा के दौरान यादव ने कहा कि किसान कर्जे में डूबा हुआ है। सरकार की कर्ज माफी की नीयत में खोट है। सरसों के समर्थन मूल्य खरीद घोषित संख्या से बढ़ाकर 20 केंद्र स्थापित किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में गेहूं की एक लाख 66 हजार मेट्रिक टन की खरीद काफी कम है। वहीं बोनस की घोषणा भी अभी तक नहीं की गई है।

सीएडी सभापति सुनील गालव ने कहा कि गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। प्रशासन की कोई समुचित तैयारी नहीं है। अर्से से जारी समस्या जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा पर भी प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इसी प्रकार नहरी टेल क्षेत्र के किसानों को भी पानी नहीं मिल रहा है। हजारों बीघा फसलें नश्ट होने के कगार पर है। वहीं प्रशासन व जनप्रतिनिधि चैन की नींद सोए हुए हैं।

किसान संवाद यात्रा में विनोद चैपड़ा, बाबूलाल सुमन, राजेंद्र सोनी, सरपंच रामबिलास मीणा, पूर्व सरपंच रामगोपाल बैरवा, हरिशंकर मीणा, बोरदा डायरेक्टर कन्हैयालाल, सत्यनारायण नागर, दिनेश मीणा, भैरूलाल नागर शाहपुरा आदि शामिल थे। यादव ने बताया कि 5 मार्च को किसान संवाद यात्रा ग्राम बोहत, हिंगोनिया, ईश्वरपुरा, महलपुर, जारेला, मऊ, बमोरीकलां ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पहुंचेगी और किसानों की समस्याओं से रूबरू होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Farmer will not lose, but fight for right himself: Yadav
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: farmer, fight for right, kisan sanvad yatra, senior congress leader, former state secretary, dinesh yadav, rajasthan news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved