|
बारां। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी (इन्टेलीजेंस) चौकी कोटा इकाई द्वारा आरोपी अजय सिंह, अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बांरा को पांच लाख रुपए रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी कोटा को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी के द्वारा किये गए सड़क चौडाईकरण एवं पुलिया निर्माण के कार्य के पेंण्डिग बिलों को पास करने की एवज में आरोपी द्वारा परिवादी से 20 लाख रुपए की रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर शिवराज मीना, उप महानिरीक्षक पुलिस, एसीबी रेंज, कोटा के सुपरविजन में विजय स्वर्णकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी चौकी कोटा के नेतृत्व में दिनांक 28.04.2025 को रिश्वत मांग सत्यापन होने के पश्चात आज ताराचन्द, पुलिस उप अधीक्षक एवं अन्य के द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुए अजय सिंह, अधिशाषी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बांरा को पांच लाख रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
अमेरिका ने गुआम भेजे बी-2 स्टील्थ बमवर्षक, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बढ़ी सैन्य सक्रियता
सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान से पाकिस्तान भड़का, कहा – अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में भीषण आग, 21 यात्रियों में 8 की मौत, 13 घायल...कैमरे में कैद हुई घटना
Daily Horoscope