• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बारां के जिरोद गांव में ‘‘जनता के मन की बात’’ सुनने पहुंचे दिलावर

Dilawar to hear talk of janta ke man ki baat in Jirod village of Baran district - Baran News in Hindi

बारां। जिले की अटरू तहसील के गांव जिरोद में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री एवं राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग और सहकारिता विभाग के पूर्व मंत्री मदन दिलावर ‘‘जनता के मन की बात’’ कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता की समस्याओं को सुनने पहुंचे। गांव में पहुंचते ही ग्रामवासियों सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बालकिशन मीणा व बंशी लाल नागर ने दिलावर का गरम जोशी से स्वागत किया। दिलावर ने अपने गांव में सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व व वर्तमान चुनावों में प्रत्याशी रहे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक का संचालन श्री बालकिशन मीणा एंव अध्यक्षता बंशी लाल नागर ने की। दिलावर ने कहा कि, ‘‘जनता के मन की बात’’ कार्यक्रम के माध्यम से मैं अटरू तहसील की लगभग 30 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनता के मन की बात को सुन कर आया हूं। लोगों में जनता के मन की बात कार्यक्रम को लेकर बड़ा उत्साह व उल्लास का माहौल है। अलग-अलग समूहों की मीटिंगों में गांव के अधिकांश लोगों की सहभागिता रहती है। लोग अपनी बात सुनाने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं।’’ दिलावर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी को जनता के सुख-दुःख में भागीदारी निभानी चाहिये।

ग्राम-जिरोद में अलग-अलग समूहों में ‘‘जनता के मन की बात’’ सुनते हुए दिलावर
दिलावर ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री ने मुद्रा ऋण योजना तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमति वसुन्धरा राजे द्वारा कौशल विकास योजना चलाई जा रही है जिसका अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को लाभ लेना चाहिए। मुद्रा ऋण योजना में बड़ी सावधानी से अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करनी पड़ती है। तभी हमारा प्रोजेक्ट अपइंस हुआ व बैंक को यह लगा कि यह लोन लेकर अपना व्यापार ठीक तरीके से कर पाएगा व बैंक का लोन चुका देगा तो बैंक लोन स्वीकृत कर देता है। कृषि आधारित उद्योग हेतु सरकार ग्रामीणों को पर्याप्त अनुदान देकर आपकी सहायता कर रही है। इसलिए ग्रामीणों को कृषि आधारित उद्योग लगाने हेतु आगे आना चाहिए, सरकार की राशि, सुकन्या, प्रधानमंत्री बीमा, श्रम पंजीयन, अपना काम-अपना खेत योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। फिर दिलावर ने कहा कि अब आप के मन की बात सुनाईये- तो मांगीलाल मीणा व बंशी लाल नागर ने बताया कि गांव में पीने का पानी, पीने योग्य नहीं रहा है पानी में ऊपर मोटी परत सी आ जाती है, जो फ्लोराईड जैसा प्रतीत होता है, इस पानी को पीने से हमें शारिरीक परेशानियां होती है, इसलिए हमें शुद्ध पानी की व्यवस्था कराई जावे। तुरन्त ही दिलावर ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियन्ता श्री एम.पी. माथुर से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं जल्द ही पेयजल का नमूना लेकर उसकी जांच करवा लेता हूं और इस समस्या का निराकरण करेंगें।

गांव के ही एक व्यक्ति भवानी शंकर नागर ने कहा कि हमारे गांव जीरोद से बोकड़ा जाने वाले रोड़ अत्यंत ही खराब हो गया है जिसमें पैदल तो क्या वाहन भी सड़क पर नहीं चल सकता अधिकांश भाग पर कीचड़ सहित गड्डों में सड़क है। दिलावर ने तुरंत ही इस सम्बन्ध में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विश्वकर्मा से बात करने पर सड़क को सही करवाने का आश्वासन दिया। कुछ बुजुर्ग महिला व पुरूषों ने बताया कि हमें वृद्धावस्था, विधवा पेंशन व अन्य सरकारी योजनों का पैसा लेने हेतु कुन्जेड़ के बैंक में जाना पड़ता है। जो हमें समय पर भुगतान नहीं करते हैं व हमें अपमानित व बेइज्जत करते हैं बैंक वाले कहते हैं कि बी.सी. से पैसा लो तो बी.सी. भी हमें पैसा उपलब्ध नहीं करता इसके कारण हमें बड़ी परेशानी होती है। दिलावर ने बैंक वालों से फोन पर बात की तो बैंक वालों ने फोन नहीं उठाया बी.सी. ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। श्रीमति अनिता नागर ने बताया कि मैं विधवा हूं और डेढ़ वर्षों से मेरे बच्चों के लालन पालन हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से 18 माह से पालनहार योजना की राशि नहीं मिल रही है। दिलावर ने तुरंत सहायक निदेशक से बात की तो उन्होंने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया। गांव के एक किसान ने बताया कि सन् 2012 से लगभग 5 वर्ष पूर्व हमने बिजली का ट्रांसफार्मर बिजली विभाग में जमा करवा दिया था, अब पुनः ट्रांसफार्मर लेने के लिए हम रोज बिजली विभाग के अधिकारियों से मिलते हैं, परन्तु हमें ट्रांसफार्मर नहीं दे रहे है और चक्कर कटवा रहे है। किसानों ने सीधे नाम लेते हुए बताया कि तरूण शर्मा नाम का कनिष्ठ अभियन्ता बिना पैसे कोई काम नहीं करता। वह कहता है कि किसी से भी फोन करवाया तो किसी भी किमत पर कोई काम नहीं करूंगा। दिलावर ने कहा कि मेरे सामने टेलीफोन पर बात कीजिए तो जैसा ग्रामीणों ने बताया वैसा ही रवैया फोन पर भी सुनाई दे रहा था। इस पर दिलावर ने तुरन्त ही जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियन्ता, बारां से बात की और कहा कि आपके विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता किसानों को परेशान करता है जो ठीक नहीं है। 5 वर्षों से ट्रांसफार्मर उठाने के बावजूद पैसा जमा होने के बाद भी किसानों को परेशान करना यह दिखाता है कि कुछ न कुछ सुविधाशुल्क (रिश्वत) चाहिये और उन्होंने यह भी कहा कि तरूण शर्मा नाम का कनिष्ठ अभियन्ता बदतमीजी से पेश आता है जो असहनीय है। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि मैं उपभोक्ता की समस्या का समाधान अविलम्ब करता हूं। उपभोक्ता के साथ अशोभनीय व्यवहार करने के सम्बन्ध में तरूण शर्मा को चेतावनी देता है फिर भी नहीं सुधरा तो नियमानुसार उनके विरूद्ध कार्यवाही करता हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dilawar to hear talk of janta ke man ki baat in Jirod village of Baran district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajasthan news, baran news, ex minister of rajasthan madan dilawar to heard talk of janta ke man ki baat in jirod village of baran, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved