• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

‘बंद करो फर्जी स्कूल व कोचिंग संस्थान’

बारां। शहर समेत जिले में संचालित हो रहे फर्जी निजी स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर मंगलवार को निजी स्कूल संचालक लामबंद हो गए। दोपहर को अंता, छबड़ा, केलवाड़ा, किशनगंज व नाहरगढ़ समेत जिलेभर से आए संचालक अस्पताल रोड स्थित एक निजी स्कूल में एकत्र हुए। यहां से निजी स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आचार्य भागचंद नागर की अगुवाई में नारेबाजी कर जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक कार्यालय पहुंचे। गेट बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद अंदर जाकर डीईओ पांचूराम सैनी का घेराव कर उन्हें ज्ञापन व फर्जी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों की सूची सौंपी।

इस दौरान संचालकों ने विभाग द्वारा ऐसे बगैर मान्यता के संचालित होने वाले स्कूल, कोचिंग, होस्टल आदि के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर आक्रोश जताया। संचालकों ने कहा कि शहर समेत जिले में फर्जी स्कूलों की बाढ़ सी आ गई है। जो नियम कायदों को ताक पर रखकर बिना मापदंड के कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों को प्रवेश देकर पढ़ा रहे हैं। लेकिन विभाग सबकुछ जानते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। संचालकों ने जिला शिक्षाधिकारी सैनी को फर्जी स्कूलों, कोचिंगों व मान्यता से आगे कक्षाएं संचालित करने वाले संस्थानों व पंपलेट की सूची भी सौंपी। साथ ही चेतावनी दी कि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

कोचिंगों में पढ़ा रहे सरकारी स्कूलों के शिक्षक

निजी स्कूल संचालकों ने शहर समेत जिले में सरकारी स्कूलों के उन शिक्षकों के नाम भी जिला शिक्षाधिकारी को बताए, जो कोचिंग-स्कूलों में पढ़ाने जा रहे हैं। ऐसे शिक्षक सरकारी स्कूल के बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। घेराव करने व ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष हरिमोहन गोयल, महामंत्री पवन शर्मा, मुकेश शर्मा, राजेश पंकज, रघुवीर पांचाल, सूरजमल विजय, केलवाड़ा से सुरेश काला, राजन सर, छबड़ा हरिओम शर्मा, राजेंद्र शर्मा, शाहाबाद से गिरिराज नागर, रामनारायण शर्मा, लेखराज गोचर, रामरतन सुमन, नासिर खान, चेतन मालव तथा सीसवाली से राधेश्याम नागर समेत बड़ी संख्या में निजी स्कूल संचालक शामिल थे।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-demand do to closed the fake School and Coaching Institute
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: private school association, deo secondary baran, demand, closed the fake school, coaching institute\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved