बारां। अंता थाना पुलिस ने शहर में लंबे समय से हो रही साइकिल की चोरी की घटनाओं का खुलासा कर आरोपी खुशबू बेरवा पुत्र मोरपाल (22) निवासी पलायथा थाना अंता को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चुराई 10 साइकिलें बरामद की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी कल्याण मल मीणा ने बताया कि रविवार को क्वासपुरा निवासी हेमंत कुमार ने चोरी के संबंध में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि 10 दिसंबर को उसके बच्चे के स्कूल के बाहर साइकिल स्टैंड से अज्ञात चोर साइकिल चुरा ले गया। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
थानाधिकारी रामलक्ष्मण मय टीम द्वारा स्कूल के आसपास एवं पूर्व में हुई साइकिल चोरी के घटनास्थल के पास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपी की पहचान की। आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से सोमवार को आरोपी खुशबू बैरवा को डिटेन कर स्कूल के बाहर से चुराई गई साइकिल समेत नौ अन्य साइकिले बरामद की गई। आरोपी नशे का आदी है। उसकी पूर्ति के लिए साइकिल चोरी की घटना करता है। पूछताछ में और भी वारदातों के खुलासे होने की संभावना है।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope