बारां। कार्षिण महिला मंडल व गोपाल सेवा संस्थान के तत्वाधान में तेल फैक्ट्री स्थित जानकी फोर्ट मैरिज हॉल में आयोजित रासलीला के दूसरे दिन मीरा चरित्र का विस्तार से वर्णन किया गया। आयोजन समिति से जुड़ी सपना विजय ने बताया कि वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों की टीम द्वारा भव्य संगीतमय रासलीला का आयोजन संत गोपाल कृष्णाचार्य महाराज के सान्निध्य में किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रासलीला के दूसरे दिन मीरा की कृष्ण भक्ति को विस्तार से प्रदर्शित किया गया, जिसके माध्यम से उपस्थित जनसमूह को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि जिस प्रकार मीरा ने कृष्ण भक्ति में अपने आप को समर्पित कर दिया, उसके ऊपर आने वाले हर संकट को हरने के लिए प्रभु तत्पर व तैयार रहे, उसी तरह हमें भी हर काम प्रभु को समर्पित होकर करना चाहिए, क्योंकि वही हमारा रखवाला है। संकट की घड़ी में वह हमारी मदद अवश्य करेगा। मीरा को विष का प्याला दिया गया, जिसे प्रभु ने अमृत बना दिया। मीरा की प्रत्येक कथा का कलाकारों ने सजीव प्रदर्शन किया। रासलीला के दौरान संस्था के संरक्षक कमलेश पौराणिक सहित कई बंधुओं का सम्मान किया गया।
हाईकोर्ट में पुलिस ने कहा-अमृतपाल पुलिस हिरासत में नहीं है, भगोड़ा है, गिरफ्तारी के प्रयास जारी
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
कर्नाटक में बेरोजगारों और युवाओं के लिए राहुल गांधी ने किया क्या ऐलान, यहं पढ़ें
Daily Horoscope