बारां। किसान नेता स्वर्गीय राजेश पायलट की 18वीं पुण्यतिथि पर आज कांग्रेसजनों द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा के साथ याद किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस जिला महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि जिला कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने कहा कि दौसा क्षेत्र के मसीहा कहे जाने वाले कांग्रेस नेता स्वर्गीय राजेश पायलट साहब का जन्म 10 फरवरी 1945 को हुआ था। इनके जन्म का नाम राजेश्वर प्रसाद सिंह बिधुडी था। यह गरीब परिवार से थे तथा अपनी मेहनत के बल पर भारतीय वायु सेना में स्क्वाड्रन लीडर पायलट के पद पर तैनात हुए। इनकी राजीव गांधी जी से मित्रता थी तथा उनके कहने पर ही इनके द्वारा सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश किया। राजेश पायलट 1980 में लोकसभा चुनाव में भरतपुर से विजयी हुए तथा 1984 में लोकसभा क्षेत्र दौसा से विजयी हुए। पायलट दौसा को राजनीतिक पटल पर लेकर आए। पायलट ने केन्द्रीय मंत्री रहते हुए पूरे देश में लोकप्रियता अर्जित की। आज भी लोगों में उनके राम-राम सा का अंदाज जिंदा है।
कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के सत्यनारायण भूमल्या ने अपने संबोधन में कहा कि पायलट 1985-1989 के बीच में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री रहे तथा 1987 में जय जवान जय किसान ट्रस्ट की स्थापना की। 1991 में पुनः दौसा लोकसभा सीट पर विजयी हुए तथा 1991-1993 में भारत सरकार में संचार मंत्री रहे। 1993-1995 में मंत्री भारत सरकार आंतरिक सुरक्षा रहे। 1995-1996 तक केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री रहे एवं1996-1999 तक लोकसभा क्षेत्र दौसा से सांसद रहे। पायलट ने बहुत कम आयु में अपने सियासी सफर को शीर्ष तक पहुंचा दिया था। राजीव गांधी की सोच के अनुरूप उन्होनें पूरे देश में सूचना क्रांति का जाल बिछाया। हमारे प्रिय नेता राजेश पायलट 11 जून 2000 को दौसा जिले के भंडाना में एक सड़क दुर्घटना का शिकार होकर हमेशा के लिए अलविदा कह गए। उनके निधन के बाद उनकी धर्मपत्नी रमा पायलट एवं उनकें पुत्र सचिन पायलट दौसा से सांसद चुने गए।
कांग्रेस द्वारा राजेश पायलट के आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में सभापति कमल राठौर, पूर्व सभापति राजेन्द्र भूमल्या, सेवादल संगठक अशरफ देशवाली, ब्लॅाक अध्यक्ष बारां बनवारी मीणा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष धन कुमार मीणा, घुंमतु प्रकोष्ठ के सुरेश भाण्ड, शिक्षक प्रकोष्ठ के रामस्वरूप धारीवाल, नाथूलाल अग्रवाल, रोहित गुर्जर, उप सभापति गौरव शर्मा, पार्षद शिवशंकर यादव, नियाज मोहम्मद, अखलाक अंसारी, मुकेश सुमन, विष्णु शाक्यवाल, विजयदीप नागर, मनोज बाठला, हरिराज गुर्जर, लोकेश नागर सुनील सांखला, मयंक माथोडिया, पुनीत गुर्जर, जितेन्द्र गुर्जर, तेजकरण नागर, गौरव सीसवाली, राहुल चैधरी, जमनालाल, विरेन्द्र शांत, मनीष गुर्जर आदि कांग्रेसजनों ने भाग लिया।
एनआईए की चार्जशीट में खालिस्तान टाइगर फोर्स को जबरन वसूली, हवाला के जरिए फंडिंग की साजिश का खुलासा
आप ने कहा, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के नवीनीकरण के मामले में सीबीआई की जांच का स्वागत है
जेपी नड्डा और अमित शाह का राजस्थान के दिग्गजों के साथ जयपुर में मंथन, भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची पर होगी चर्चा
Daily Horoscope