• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कलेक्टर ने भारी वर्षा एवं सीएम यात्रा के संबंध में ली अफसरों की बैठक

Collector took officers meeting for heavy rain and regarding CM visit - Baran News in Hindi

बारां। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि जिले में लगातार हो रही भारी वर्षा के दौर में सभी अधिकारियों को सजग रहने की आवश्यकता है।

कलक्टर डॉ. सिंह शनिवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में विभिन्न स्थानों पर 125 से 150 एमएम तक वर्षा हुई है जिससे कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी है अतः राहत व आपदा प्रबंधन के कार्य सजगता से पूर्ण किए जाने चाहिए। इस संबंध में डीएसओ, पीडब्ल्यूडी, जेवीवीएनएल, जलसंसाधन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग आदि को निर्देश दिए गए। कलक्टर डॉ. सिंह ने शिक्षा विभाग को वर्षा के दौरान सरकारी स्कूली भवनों का ध्यान रखने एवं यथा संभव सुरक्षा के मद्देनजर अवकाश घोषित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जलसंसाधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि ल्हासी बांध के तीन गेट खोले गए हैं स्थिति नियंत्रण में है। इस मौके पर फसलों को हुए नुकसान व अन्य क्षति के संबंध में संबंधित विभागों को सर्वे करने के निर्देश भी दिए गए। सीएमएचओ को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं पुख्ता करने हेतु निर्देशित किया गया। एडीएम सुदर्शन सिंह तोमर ने रविवार को एलडीसी भर्ती परीक्षा के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में बारां जिले में मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर आवश्यक व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित भी किया गया।
इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद भवानी सिंह पालावत, एएसपी विजय स्वर्णकार, कोषाधिकारी धीरज कुमार सोनी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Collector took officers meeting for heavy rain and regarding CM visit
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: collector, officers meeting, heavy rain, cm visit, baran district collector, dr sp singh, beware of this rain, heavy rain in rajasthan, rajasthan weather news, beware of this season, very heavy rain in rajasthan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved