बारां। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ सुनिश्चित किया जाना चाहिए, लेकिन जो अपात्र व्यक्ति दोहरे राशनकार्ड बनवाकर एवं गलत जानकारी देकर उक्त लाभ ले रहे हैं जिस पर नियमानुसार कार्यवाही की जानी चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. सिंह मंगलवार को ग्राम भ्रमण के तहत किशनगंज तहसील कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपात्र होते हुए गलत जानकारी देकर किसी योजना का लाभ लेने पर सजा का प्रावधान है, अतः यदि किसी परिवार से कोई सदस्य विवाह उपरान्त अलग रह रहा है और नये राशनकार्ड के लिए आवेदन करता है तो यह आवश्यक है कि वह पहले अपने माता-पिता के राशनकार्ड नाम हटवा ले, यदि पुराने राशनकार्ड से नाम नही हटता है तो माता-पिता का और नया राशनकार्ड दोनों ही अमान्य हो जाएंगे और खाद्यान्न आपूर्ति नहीं हो पाएगी।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचित रहे लोगों के लिए आयोजित ग्राम सभाओं में कई आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से कई अपात्र लोगों के आवेदन भी है अतः पात्र लोग ही उक्त योजना के तहत आवेदन प्रस्तुत करें।
इस मौके पर ग्राम सेवक ने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत किशनगंज में वर्ष 2016-17 में 39 आवास स्वीकृत थे जिनमें से 37 आवास पूर्ण हो चुके हैं एवं वर्ष 2017-18 में 9 में से 7 आवास का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस पर कलक्टर डॉ. सिंह ने शेष आवास के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में कलक्टर डॉ. सिंह ने आमजन की बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं को सुना ओर संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिए। इस मौके पर कस्तूरबा गांधी छात्रावास के नाले पर पुलिया बनाना, तेजाजी का डांडा में सड़क निर्माण करने, महानरेगा के तहत कार्य दिलवाने, सहरिया बालिका स्कूल में सड़क निर्माण करवाने, आंगनबाड़ी केन्द्र की छत दुरूस्त करवाने आदि समस्याओं के संबंध में संबंधित विभागों को राहत हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने ग्रामवासियों को भूजल का व्यर्थ दोहन न करने एवं नलकूप पर लगी मोटरों के विद्युत कनेक्शन लेने की अपील की।
इस अवसर पर सरपंच राकेश नागर, उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण एवं बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope