बारां। बारां शहर को बाढ़ से मुक्त करने के उद्देश्य से बारां फ्लड मिटीगेशन स्कीम के तहत महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा कर लिया गया है। योजना के तहत 11 पैकेज में कार्याें को सम्मिलित किया गया था, जिनमे से 7 पैकेज का कार्य पूर्ण हो चुका है। अन्य 4 पैकेज पर कार्य प्रगतिरत है। इस महत्वपूर्ण योजना के पूर्ण होने पर बाढ़ की विभीषिका से पूर्णतया मुक्ति मिल जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह के अनुसार बारांवासियों को बाढ़ से राहत दिलवाने हेतु बारां फ्लड मिटीगेशन स्कीम की घोषणा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा की गई थी और योजना के तहत 15072.01 लाख रूपये की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की गई थी।
वर्तमान में इस योजना के का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, उच्च न्यायालय में स्टे होने के कारण फोरेस्ट नाले के 585 मीटर की लम्बाई में कार्य नही हो पा रहा है, कोर्ट से स्टे खारिज होने पर शेष ही कार्य पूर्ण किया जा सकेगा।
'द साबरमती रिपोर्ट' देखने के बाद पीएम मोदी का पोस्ट, 'फिल्म मेकर्स की सराहना करता हूं'
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope