बारां। थाना बापचा इलाके के कडैया छत्री गांव में 8 मई की रात हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले का थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे कमल सुमन (27) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस की टीम फिलहाल गहनता से पूछताछ कर रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 8 मई को थाना बापचा इलाके में कडैया छत्री गांव में रात के समय घर में सोते हुए श्रीकिशन सुमन नाम के बुजुर्ग व्यक्ति की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन व सीओ पूजा नागर के सुपरविजन में एसएचओ सुरेंद्र सिंह कुंतल की एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा गांव में आस-पड़ोसियों से पूछताछ की गई। मुखबिरों को भी एक्टिव किया गया। मृतक बुजुर्ग श्रीकिशन का बेटा घटना के बाद से ही गांव से फरार था। इसके चलते उस पर पुलिस का शक गहरा गया। थाना पुलिस की टीम ने काफी जगह आरोपी की तलाश की, शुक्रवार को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope