बारां। बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही अग्रवाल महिला जागृति संगठन की ओर से बसंतोत्सव धूमधाम से मनाया गया। संस्थापिका मंजू गर्ग व अध्यक्ष मधु गोयनका ने बताया कि संगठन के द्वारा प्रकृति में बहुत ही सुंदर परिवर्तन का स्वागत करते हुए सबसे पहले मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महामंत्री पिंकी गोयनका ने बताया कि इस दिन पीले रंग को विशेष महत्व देते हुए सभी सदस्य पीला परिधान पहनकर तथा बसंतियों का रूप धर कर आईं। इस मौके पर अंजना गोयल, नीलू गर्ग, ऊषा गोयल, सरला गर्ग, शकुंतला गुप्ता ने सभी बहनों का हल्दी तिलक लगाकर, लक्की बेंड बांधकर, पीले फूलों का टीका लगाकर तथा पीले चावल खिलाकर स्वागत किया। लक्की बेंड में सविता गोयल ने लक्की बनकर पुरस्कार जीता। बसंती बनो प्रतियोगिता में ममता गोयनका ने सुंदर व मनमोहक रूप धरकर बाजी मारी। ‘आई बहार मैं तो जूड़ा सजाउंगी’ नामक प्रतियोगिता में राधा मित्तल व मंजू मित्तल ने पुरस्कार प्राप्त किए। बसंत पंचमी पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे से गले मिलकर व नृत्य करके बधाइयां दीं। इस अवसर पर मंडल की सभी सदस्य मौजूद थीं।
अफगानिस्तान में 6.6 तीव्रता का भूकंप, दिल्ली, जयपुर, गाजियाबाद, कश्मीर समेत कई जगह महसूस हुए भूकंप के झटके
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
पंजाब पुलिस ने भगोड़े अमृतपाल सिंह की जारी की कुछ तस्वीरें..यहां देखे
Daily Horoscope