बारां। बाइक पर स्टंट करने के दौरान हुई दुर्घटना में कोटा में एक युवक किंशु गौतम की मौत होने पर राजस्थान युवा बोर्ड सदस्य प्रदीप मेरोठा ने पीड़ित परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान युवा बोर्ड सदस्य मेरोठा ने कहा कि कोटा में किंशु गौतम की बाइक को पीछे से किसी ने टक्कर मार दी। इस कारण किंशु गौतम की मृत्यु हो गई। गौतम बाइक पर स्टंट कर रहा था। इस घटना को मेरोठा ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं बारां शहर में भी बढ़ती जा रही हैं। इसे रोकने के लिए युवा वर्ग को काॅलेज व विद्यालयों में राजस्थान युवा बोर्ड के माध्यम से अभियान चलाकर समझाने का प्रयास किया जाएगा।
मेरोठा ने कहा कि शहर की सड़कों पर काफी समय से युवा लापरवाही से तेज गति से दुपहिया वाहन चलाकर आम नागरिकों को दुर्घटनाओं का शिकार कर रहे हैं। शहर के प्रताप चौक, अस्पताल रोड, दीनदयाल पार्क, अंबेडकर चौराहा, विवेकानन्द पार्क रोड आदि पर युवा नियमों की अवहेलना कर चेहरे को ढंककर तेज गति से वाहन चलाते हैं। इससे सामने वाला वाहन चालक असंतुलित होकर या तो दुर्घटना का शिकार होता है या उसे अपना वाहन दूर से रोक देना पड़ता है।
गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope