बारां। तहसील अंता क्षेत्र के ग्राम देवनारायणपुरा बंजारा, खजूरनाकलां, नियाना, बावड़ीखेड़, केथोड़ी, मोहम्मदपुर, केवड़ा तथा कोटड़ी के ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम देवनारायणपुरा बंजारा में श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम बुधवार को हुआ। इसमें समाजसेविका उर्मिला जैन भाया मुख्य अतिथि रहीं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीताराम सुमन ने बताया कि ग्राम देवनारायणपुरा बंजारा में 18 जनवरी से कथावाचक डॉ. अमृता करुणेश्वरी द्वारा की जा रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम में उर्मिला भाया ने 5100 रुपए की सहयोग राशि भेंटकर आयोजनकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। पूर्णाहुति कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्राम खजूरनाकलां, नियाना, बावड़ीखेड़ा, केथोड़ी, केवड़ा, कोटड़ी आदि गांवों के लोगों ने भाग लिया। प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में विनोद बंजारा, श्याम सोनी, गजेन्द्र बत्रा, कालू, दिलखुश, सोहनलाल सुमन, मदन पांचाल, गौतम नागर, हंसराज नागर आदि उपस्थित रहे।
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
कांग्रेस के समय सीबीआई ने मोदी को फंसाने के लिए मुझे मजबूर किया : अमित शाह
भगोड़े अमृतपाल सिंह के संदिग्ध बॉडीगार्ड के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में केस
Daily Horoscope