• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसान हितों को लेकर कांग्रेस का क्रमिक धरना जारी

baran news : dharna of Congress continues for interests of farmers in baran - Baran News in Hindi

बारां। सरकार से लहसुन खरीद के मापदंडों में शिथिलता प्रदान करने तथा कृषि जिन्सों की समर्थन मूल्य पर की जा रही खरीद में टालमटोल नीति अपनाए जाने एवं खरीद व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर किसानों को राहत प्रदान किए जाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 14 मई से लगातार कृषि उपज मंडी बारां के मुख्य द्वार पर क्रमिक धरना दिया जा रहा है। ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अटरू के नवनियुक्त ब्लाॅक अध्यक्ष गिर्राज नागर की अगुवाई में कांग्रेसजनों ने धरना दिया।

जिला कांग्रेस कमेटी सचिव एवं धरना सह प्रभारी खेमराज सिंह रहलाई ने बताया कि जिले के किसानों को लहसुन, सरसों एवं चने की बंपर पैदावार होने के बावजूद किसानों को खुले बाजार में अच्छा भाव नहीं मिल रहा है। समर्थन मूल्य के कांटों पर विभिन्न प्रकार की परेशानी के साथ किस्म की मार के चलते किसानों को घाटा खाकर उपज को खुले बाजार में बेचकर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद भी हजारों किसान लहसुन का बेचान करने से वंचित रह गए हैं। अब तक केवल मात्र 546 किसानों की ही लहसुन की तुलाई हो पाई है, जबकि चार हजार से अधिक किसान समर्थन मूल्य पर लहसुन विक्रय करने के लिए रजिस्ट्रेश करवा चुके हैं। सरकार किसानों की समस्याओं की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।
खेमराज सिंह ने बताया कि किसानों को लहसुन खरीद के नियमों में शिथिलता प्रदान किए जाने तथा फसल खरीद की टालमटोल नीति के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा क्रमिक धरना दिया जा रहा है। नवनियुक्त ब्लाॅक अध्यक्ष अटरू गिर्राज नागर के नेतृत्व में दिए धरने में कुंजबिहारी नागर पूर्व जिपस, नगर अध्यक्ष धर्मचंद जैन, सेवादल उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रजापति, रईस भाई, हेमराज सेन, राकेश मीणा बानपुर, फरमान खान, डाॅ. सिराजुद्वीन खान, डाॅ. सलीम खान, हफीज भाई अंसारी, अफजल खान, अकबर अली, महमूद भाई, हेमराज, मोतीलाल बैरवा, दिनेश मीणा अध्यक्ष मीणा छात्र संगठन, शिवरानायण मेरमाचाह रामप्रसाद गुर्जर, दिनेश नागर कटावर, हेमन्त नागर, जगमोहन मीणा, मोहनलाल मीणा, जगदीश गुर्जर, रामचरण मालव, रामू मीणा, सुरेन्द्र मीणा, रमेश मीणा, मानसिंह मीणा, रामस्वरूप मीणा, कालूलाल मीणा, रामकल्याण नागर, नंदसिंह गुर्जर, बनवारीलाल मीणा, विजय मीणा, विमलेश मीणा, मेघराज गुर्जर, पुष्पेंद्र गुर्जर, रवि गुर्जर, अशोक बैरवा, बनवारी मीणा समेत कांग्रेसजन एवं किसान उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-baran news : dharna of Congress continues for interests of farmers in baran
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran news, dharna of congress on baran, interests of farmers, baran congress, baran hindi news, baran latest news, rajasthan hindi news, बारां समाचार, राजस्थान समाचार, कांग्रेस का धरना, बारां में धरना, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved