बारां। नगर परिषद के वार्ड नंबर 25 स्थित कुंज विहार कॉलोनी की महिला मंडली गुरुवार को शहर के सरकारी दफ्तर पहुंच गई और वहां हालात पर नियंत्रण के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई। जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ बारां नगर परिषद कार्यालय में।
कुंज विहार कॉलोनी की महिलाओं का गुरुवार को उस समय गुस्सा फूट पड़ा, जब पूरे वार्ड 25 में गंदगी का आलम इस कदर हो गया कि वहां के लोगों का रहना भी दुश्वार हो गया और गंदगी से अटे वार्ड में निकलना भी दूभर हो गया। इसके अलावा बीमारियां फैलने लगीं। इससे आहत होकर पूरे वार्ड की महिलाएं नगर परिषद कार्यालय जा पहुंचीं और प्रदर्शन करने लगीं। साथ ही वार्ड की समस्याओं से निजात दिलाने की मांग पर अड़ गई। आधे घंटे तक प्रदर्शन के बाद भी जब किसी ने उनकी नहीं सुनी तो महिलाओं ने नगर परिषद के गेट पर ताला लगा दिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस समझाइश के लिए वहां पहुंची। वहीं नगर परिषद के आयुक्त भी नगर परिषद से नदारद थे। हंगामे के दौरान ही नगर परिषद में कार्यरत एईएन महेन्द्र सिंह हाड़ा वहां पहुंचे। हाड़ा और पुलिस की समझाइश के बाद महिलाओं ने हंगामा बंद किया। एईएन हाड़ा ने समस्याओं के समाधान के लिए महिलाओं को आठ दिन का आश्वासन दिया।
आगे तस्वीरों में देखें...
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope