बारां। कांग्रेस सेवादल जिला संघटक संध्या मेघवाल रविवार को बारां-अटरू विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्हें गांव कनोटिया की पहाड़ी पर रंगलाल कालबेलिया के मासूस बच्चों विजय (7) एवं अजय (5) की पानी में डूबने से मौत होने की सूचना मिली तो उन्होंने दौरा रोक दिया और घटना स्थल पर पहुंचीं। उन्होंने वहां परिवारजनों को सांत्वना दी और मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान संध्या को परिजनों ने बताया कि हमारे पास न रहने को मकान है और न ही मकान बनाने के लिए जगह। ऐसे में मजबूर होकर हमें चरागाह भूमि पर रहना पड़ रहा है। झोपड़ियों के आसपास भी पानी भरा हुआ है। इसी कारण दुर्घटना हुई। संध्या मेघवाल ने एडीएम अटरू को मौका स्थिति से अवगत कराते हुए कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि दिलाई जाए। साथ ही गांवों में रह रहे कालबेलिया परिवार को मकान बनाने के लिए पटटे जारी किए जाएं। इस पर एडीएम अटरू ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन में दो फूट : अबू आजमी ने किया ऐलान, MVA से अलग होगी समाजवादी पार्टी
अपहरण कर वसूले 8 लाख रुपये, कॉमेडियन सुनील पाल ने दर्ज कराई FIR
भाजपा जिन मुद्दों को अनदेखा करती है, उन्हें संसद में उठाएंगी प्रियंका गांधी : रॉबर्ट वाड्रा
Daily Horoscope