बारां। डोल मेले में इस बार होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए तैयारियां कर ली गई हैं। पिछले एक सप्ताह से तैयारियां में जुटे नगर परिषद बाराँ के सभापति कमल राठौर ने बताया कि बाराँ डोल मेले में होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में इस बार अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ कुमार विश्वास अपना काव्य पाठ करेंगे। यह पहली बार है जब कुमारविश्वास डोल मेला के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में काव्य पाठ करेंगे। कुमार विश्वास के आगमन को लेकर पूरे जिले के काव्य प्रेमियों में उत्साह है। पूरे संभाग से श्रोताओं की बाराँ पहुंचने की संभावना है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सभापति ने बताया कि इस विराट आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर परिषद में पार्षदगण और मेला अध्यक्ष विष्णु शाक्यवाल समेत कई कर्मचारी गण ने दिन-रात एक किए। मेला अध्यक्ष शाक्यवाल ने बताया कि मेले में लगातार चार दिन बारिश के कारण मेला व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी को देखते हुए हमने उनके लिए चार दिन मेला आगे बढ़ा दिया है अब मेले का समापन 11 तारीख को होगा।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope