• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कलेक्टर ने ली आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक

Baran District Collector Dr. S.P. Singh took Weekly meeting of essential services - Baran News in Hindi

बारां। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि जिले में आधारभूत विकास कार्याें के तहत प्रदत्त विभागीय लक्ष्यों को सजग होकर पूर्ण किया जाना चाहिए जिससे जनकल्याण की योजनाओं का समुचित लाभ आमजन को सुनिश्चित किया जा सके।

डॉ. सिंह सोमवार को मिनी सचिवालय सभागार में आवश्यक सेवाओं संबंधी साप्ताहिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिले में औसत वर्षा के मद्देनजर कार्ययोजना के अनुरूप कार्य करते हुए आमजन को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए एवं पेयजल संबंधी शिकायत मिलने पर राहत स्वरूप टेंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी गर्मी के दिनों में पशु-पक्षियों, वन्यजीवों के लिए भी उपलब्ध जलस्त्रोतों व अन्य माध्यमों से पेयजल उपलब्धता हेतु कार्ययोजना तैयार की जानी चाहिए, जिससे निरीह प्राणियों को भी पानी मिल सके। इस पर पीएचईडी के अधिकारियों ने सहमति देते हुए नाहरगढ में पेयजल समस्या का समाधान करने व ट्यूबवेल गहरीकरण के कार्य की जानकारी दी।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने नागदा-अन्ता-बलदेवपुरा योजना से पेयजल आपूर्ति एवं अटरू-शेरगढ पेयजल परियोजना के संबंध में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि नागदा-अन्ता-बलदेवपुरा परियोजना के माध्यम से आधा घण्टा पेयजल सप्लाई की जा रही है, अटरू-शेरगढ परियोजना से 31 मार्च 2018 तक पेयजल आपूर्ति हेतु प्रेशर फिल्टर मंगवाये गए है।
बैठक में पीएमओ डॉ. सम्पतराज नागर ने बताया कि 11 मार्च 2018 को जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत बारां में पल्स पोलियो बूथ हेतु नगरपरिषद द्वारा टेन्ट की व्यवस्था की जानी है, इस पर कलक्टर डॉ. सिंह ने नगर परिषद के अधिकारियों को टेन्ट आदि व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एफसीआई एवं राजफेड के अधिकारियों को समर्थन मूल्य पर खरीद केन्द्र प्रारम्भ करने व भण्डारण संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

सम्पर्क पोर्टल प्रभारी धीरज कुमार सोनी ने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की जानकारी देते हुए बताया कि कई विभागों द्वारा पोर्टल पर परिवादों को मॉनिटरिंग ही नही की जा रही है जिससे परिवाद बिना कार्यवाही अग्रिम स्तर पर पहुंच रहे है इस प्रकार लापरवाही पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। एसीपी महेन्द्रपाल ने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों की जानकारी दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कार्य व प्रगति, नीति आयोग के मानकों के अनुरूप कार्य एवं वांछित प्रगति के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद रामजीवन मीणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Baran District Collector Dr. S.P. Singh took Weekly meeting of essential services
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran collector, dr sp singh, essential services meeting, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved