बारां। जिले के अंता उपखण्ड निकटवर्ती गांव पालयथा में इन दिनों डेंगू बीमारी का प्रकोप फैल रहा है। जिसके चलते पलायथा के वार्ड 5 के 40 वर्षीय युवक मुकुट पुत्र प्रभुलाल बैरवा की मौत हो गई। युवक का कोटा भारत विकास परिषद अस्पताल में उपचार चल रहा था,लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पलायथा में डेंगू का प्रकोप जारी है और इससे प्रशासन भी अनभिज्ञ नहीं है, लेकिन प्रशासन व चिकित्सा विभाग के द्वारा इसकी रोकथाम के लिए कोई उचित उपाय नहीं किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामीणों ने जानकारी दी कि गाँव के वार्ड पाँच में लगभग 10 घरों में प्रत्येक घर में एक व्यक्ति डेंगू जैसी बीमारी से ग्रस्त है। डेंगू का दिनोदिन प्रकोप बड़ रहा है। जिस ओर प्रशाशन का ध्यान नही है। गाँव के लोग इस बीमारी को लेकर गंभीर है लेकिन चिकित्सा विभाग सोया हुआ है ना तो रोकथाम के प्रयास कर रहे हैं और ना ही फैला हुई गन्दगी व भरे हुए बरसाती पानी के यहां स्प्रे व फोगींग करवा रहे हैं।
बता देें कि विगत वर्ष भी बारां जिले के मांगरोल रोड स्थित गांव खेड़ली में भयंकर डेंगू बीमारी का प्रकोप हो गया था, जिसके चलते खेड़ली गांव में लगभग आधा दर्जन लोगों की जान चली गई थी और इन लोगों की मौत के बाद ही प्रशासन जागा था।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope