बारां। जिला कलेक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सुनिश्चित किया जाना चाहिए और इस संबंध में आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डॉ. सिंह शनिवार को पंचायत समिति अटरू की ग्राम पंचायत मोठपुर के अटल सेवा केन्द्र में चौपाल के तहत आयोजित जनसुनवाई में ग्रामवासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, पालनहार योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, श्रमिक कार्ड आदि महत्वपूर्ण योजनाओं का व्यापक प्रसार-प्रचार कर आमजन को जागरूक किया जाना चाहिए, जिससे जागरूकता के अभाव में कोई पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित ना रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई अपात्र व्यक्ति गलत जानकारी देकर किसी योजना का लाभ ले रहा है तो ऐसे व्यक्तियों पर नियमानुसार कार्यवही की जानी चाहिए।
जनसुनवाई में बिजली, पानी, सड़क, खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने, पेंशन दिलवाने, पीएम आवास योजना के तहत पंजीकृत करने आदि प्रकरणों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित राहत प्रदान करने हेतु निर्देश दिए गए।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने पीएम आवास योजना के तहत कार्य की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन लोगों ने पीएम आवास योजना के तहत प्राप्त राशि का अन्यत्र उपयोग किया है और आवास नहीं बनाया है उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने ग्रामवासियों को बैंक खाता खुलवाने, आधार व भामाशाह कार्ड बनवाने की बात कही, जिससे केन्द्र व राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को सीधे बैंक खाते के माध्यम से सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर सरपंच, उपखण्ड अधिकारी जब्बर सिंह, तहसीलदार, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, ग्रामवासी आदि मौजूद थे।
एमपी में बीजेपी की दूसरी सूची में 3 केंद्रीय मंत्री, 4 सांसद, राजस्थान में अर्जुनराम, गजेंद्र सिंह, राज्यवर्द्धन, दीया व दुष्यंत को मिल सकता विधानसभा का टिकट
नारी शक्ति वंदन अधिनियम का पारित होना भाजपा की वैचारिक जीत है : पीएम मोदी
नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे दरवाजे बंद : सुशील मोदी
Daily Horoscope