अटरू। गांव वालों ने सोमवार को ग्राम पिपलोद में पिछले 15 दिनों से आए दिन बिजली कटौती, कमजोर विद्युत लाइन को दुरस्त करने और देंगनी ग्रेड से पिपलोद तक सिंगल फेज की अलग से लाइन लगवाने के लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। अधीक्षण अभियंता को हाथ का पंखा भेंट किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रामवासियों से अभियंता को हाथ से हवा करने का पंखा भेंट किया और कहा कि रात रात भर बिजली न आने से इस भीषण गर्मी में बच्चो बुजर्गो को रहना मुश्किल हो गया है। मच्छर अलग काट रहे। इससे जीना भी दूभर हो गया हे।
पिपलोद में रात भर बिजली नहीं आती, यहां के तार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। इस पर ग्रामीण आक्रोशित होकर बिजली कार्यालय आए और अपनी समस्याएं बताई।
अधीक्षण अभियंता ने सभी समस्याओं को हल करने का ठोस आश्वासन दिया और सिंगल फेज लाइन का प्रस्ताव तैयार कर भिजवाया जाएंगा और खराब तारों को बदला जाएगा और शीघ्र ही समस्या का हल किया जाएगा।
ज्ञापन में ग्राम युवा सोच मंच संयोजक जितेंद्र गौड़ पंचायत सीमित सदस्य मथुरालाल मीणा, दिनेश मीणा, अरविन्द सेन, मुरलीधर गौड़, मोंटी पोटर, छीतरलाल मीणा, अमरलाल साहू, भवरलाल नागर, धर्मवीर गुर्जर सहित ग्रामवासियों ने प्रदर्शन में भाग लिया।
पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से नहीं संभाला : राहुल गांधी
कांग्रेस सत्ता में नहीं होने पर वोटों के लिए SC-ST की हितैषी बन जाती है : मायावती
आरजी कर मामला: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी
Daily Horoscope