बारां । 6 साल से अलग रह रही पत्नी के चरित्र को लेकर न्यूज़पेपर और सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस की टीम द्वारा जांच के बाद आरोपी पत्रकार राकेश ओदिच्य उर्फ आशु पुत्र चन्द्रबदन (36) निवासी गांधी पार्क के पास खेङलीगंज, थाना अटरु जिला बारां को कोटा से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 23 मार्च को महिला ने थाना कोतवाली पर एक प्रार्थना पत्र पेश किया। जिसमें बताया कि उसकी शादी राकेश औदिच्य से 2016 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही राकेश ने दहेज के लिए प्रताडित करना प्रारम्भ कर दिया।
मजबूर होकर उसने महिला थाना बारां में उसने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया। इस मुकदमें को दबाब बनाकर वापस लेने, आत्महत्या को मजबूर करने और लज्जा भंग करने के आशय से राकेश ने उनके विरुद्ध अश्लील व चरित्र हनन संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल तथा स्थानीय समाचार पत्र मे अश्लील व गंदे लेख लिखकर लज्जा भंग की। वह अपने पति से 2017 से अलग रह रही है। राकेश ने उसके परिजनों एंव अधिवक्ता कमलेश दुबे के विरुद्द सआशय चरित्र हनन किया है।
प्रार्थना पत्र पर महिला थाना बारां पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी कोतवाली राजेश खटाना द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान में यह तथ्य सामने आये कि आरोपी राकेश ओदिच्य के द्वारा उसके स्थानीय अखबार हिमांशु एक्सपोज मे महिला के चरित्र हनन संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की,जिससे महिला की ख्याति नष्ट हुयी। उसका सोशल मीडिया के माध्यम से पीछा करना पाया गया।
इस पर एएसपी जिनेन्द्र जैन व सीओ राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में एसएचओ राजेश खटाना और प्रभारी साइबर सैल सत्येन्द्र सिहं के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी राकेश ओदिच्य उर्फ आशु को कोटा से डिटेन कर लाया गया। प्रथम दृष्टया अभियुक्त द्वारा एफआईआर में पंजीबद्ध अपराध, प्रेस एक्ट का उल्लंघन होना तथा अभियुक्त द्वारा फर्जी अखबार को हथियार बनाकर पीङिता के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 195 (क) व आई टी एक्ट का जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम का पुलिस अभिरक्षा रिमांड प्राप्त किया गया।
प्रधानमंत्री मोदी के भोपाल प्रवास के लिए मिनिस्टर इन वेटिंग तय
एशियन गेम्स : रमिता, मेहुली, आशी ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता
यूपी में 10 परिवारों के 70 लोगों ने अपनाया हिन्दू धर्म
Daily Horoscope