• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोशल मीडिया के माध्‍यम से अवैध रुप से फर्जी पत्रकार बनकर धमकाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Arrested for illegally posing as a fake journalist and threatening through social media - Baran News in Hindi

बारां । 6 साल से अलग रह रही पत्नी के चरित्र को लेकर न्यूज़पेपर और सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल करने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस की टीम द्वारा जांच के बाद आरोपी पत्रकार राकेश ओदिच्‍य उर्फ आशु पुत्र चन्‍द्रबदन (36) निवासी गांधी पार्क के पास खेङलीगंज, थाना अटरु जिला बारां को कोटा से डिटेन कर गिरफ्तार किया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 23 मार्च को महिला ने थाना कोतवाली पर एक प्रार्थना पत्र पेश किया। जिसमें बताया कि उसकी शादी राकेश औदिच्य से 2016 में हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही राकेश ने दहेज के लिए प्रताडित करना प्रारम्भ कर दिया।

मजबूर होकर उसने महिला थाना बारां में उसने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया। इस मुकदमें को दबाब बनाकर वापस लेने, आत्महत्या को मजबूर करने और लज्जा भंग करने के आशय से राकेश ने उनके विरुद्ध अश्‍लील व चरित्र हनन संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल तथा स्थानीय समाचार पत्र मे अश्‍लील व गंदे लेख लिखकर लज्जा भंग की। वह अपने पति से 2017 से अलग रह रही है। राकेश ने उसके परिजनों एंव अधिवक्ता कमलेश दुबे के विरुद्द सआशय चरित्र हनन किया है।

प्रार्थना पत्र पर महिला थाना बारां पर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी कोतवाली राजेश खटाना द्वारा अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। अनुसंधान में यह तथ्‍य सामने आये कि आरोपी राकेश ओदिच्‍य के द्वारा उसके स्‍थानीय अखबार हिमांशु एक्‍सपोज मे महिला के चरित्र हनन संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल की,जिससे महिला की ख्याति नष्ट हुयी। उसका सोशल मीडिया के माध्‍यम से पीछा करना पाया गया।


इस पर एएसपी जिनेन्द्र जैन व सीओ राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन में एसएचओ राजेश खटाना और प्रभारी साइबर सैल सत्येन्द्र सिहं के नेतृत्‍व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपी राकेश ओदिच्‍य उर्फ आशु को कोटा से डिटेन कर लाया गया। प्रथम दृष्टया अभियुक्त द्वारा एफआईआर में पंजीबद्ध अपराध, प्रेस एक्ट का उल्लंघन होना तथा अभियुक्त द्वारा फर्जी अखबार को हथियार बनाकर पीङिता के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 195 (क) व आई टी एक्ट का जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम का पुलिस अभिरक्षा रिमांड प्राप्त किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Arrested for illegally posing as a fake journalist and threatening through social media
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fake journalist, social media, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved