बारां । अंता कस्बे में स्थित एन टी पी सी प्लांट प्राकृतिक गैस की आपूर्ति नहीं होने से 40 दिनों से बन्द पड़ा है। ऐसे में खुद के प्लांट का सुचारू संचालन करने के लिए अंता परियोजना द्वारा ग्रिड से बिजली खरीदी जा रही है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एन टी पी सी अंता परियोजना की सभी इकाइयां पिछले कई दिनों से बन्द है। वहीं इस वित्तीय वर्ष के 40 दिनों में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ है। गैस प्लांट बन्द होने से इसकी मशीनरी का सुचारू संचालन करने तथा आवासीय कालोनी में बिजली पहुंचाने के लिए अंता परियोजना द्वारा लगभग 70 हजार रुपये प्रतिदिन की दर से बिजली खरीदी जा रही है।
एन टी पी सी बोर्ड ने 419 मेगावाट क्षमता की इस परियोजना को वितीय वर्ष 2018-19 में केवल 17 प्रतिशत प्लांट लोड फेक्टर पर चलाने का लक्ष्य आवंटित किया है ऐसे में इस परियोजना में मात्र 2 माह ही उत्पादन होगा 10 माह बंद रहेगी ।इससे प्रतीत हो रहा है कि इस प्लांट की सांसें धीरे धीरे थमने के कगार पर है।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope