बारां। जिले के छीपाबड़ौद उपखण्ड पर छीपाबड़ौद के अभिभाषक परिषद का धरना प्रदर्शन लगातार 16 अगस्त से जारी है। अभिभाषक परिषद की मांग है कि बारां जिले के छीपाबड़ौद उपखण्ड पर A.D.M.कोर्ट A.D.J.कोर्ट एवं पोस्को कोर्ट अतिशीघ्र खोला जाए। यदि सरकार द्वारा तुरन्त यह मागें नही मानी गई तो बारां जिले के छीपाबड़ौद में मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा का हम विरोध करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी कड़ी में आज अभिभाषक परिषद का धरना प्रदर्शन जारी रहा, वहीं आज यहीं से मुख्यमंत्री गौरव यात्रा का विरोध प्रदर्शन काली पट्टी बांधकर व -काले झंडे दिखाकर किया| आज अदालत परिसर में वकीलों,टाइपिस्ट, डीड राइटर,स्टाम्प वैंडर्स के द्वारा पूर्ण रूप से कलम बन्द कर कार्य का बहिष्कार किया व कस्बे के मुख्य बाजार, सुभाष पार्क, राजमंदिर होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय तक मोटरसाइकिल रैली निकालकर मुख्यमंत्री गौरव यात्रा के विरोध के बैनर के साथ नारे बाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे, जहां पर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया एवं इस बाबत अवगत करवाया|
अभिभाषक परिषद के अध्यक्ष पटवर्धन सिंह ने बताया कि 16 अगस्त से अभिभाषक परिषद छीपाबड़ोद का अनिश्चितकालीन धरना अदालत परिसर में चल रहा है| जिसमें A.D.M. कोर्ट, A.D.J. कोर्ट केम्प व पास्को कोर्ट खोलने की मांग को लेकर धरना दिया जा रहा है।
देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार आज, राजभवन में मंत्रियों को दिलाई जाएगी शपथ
हिमाचल सरकार 'सुक्खू प्राइवेट लिमिटेड' के रूप में कर रही काम - राजेंद्र राणा
Daily Horoscope