• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ACJM ने किया उपकारागृह छबड़ा का औचक निरीक्षण

ACJM did a surprise inspection of the sub-jail Chhabra in Baran - Baran News in Hindi

बारां। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां लोकेश कुमार शर्मा अति.मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा उपकारागृह छबड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पूर्णकालिक सचिव लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उपकारागृह के निरीक्षण के दौरान वहां की सफाई व्यवस्था व शौचालय की स्थिति का निरीक्षण करने पर स्थिति शौचालय की स्थिति संतोषजनक नहीं पायी गयी। बैरकों में तीन पंखे खराब मिले जिनको तुरन्त ठीक कराने के निर्देश सहायक कारापाल को दिये गये। श्री लोकेश कुमार शर्मा ने प्रत्येक बैरक में जाकर बंदियों से वार्ता कर तथा जेल रिकाॅर्ड का अवलोकन कर यह जानकारी ली कि कोई मुल्जिम बिना विधिक सहायता के जेल में निरूद्ध तो नहीं है। साथ ही सहायक जेलर को निर्देश दिये कि भविष्य में बंदी को जेल में दाखिल करते समय ही यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि यदि उसे विधिक सहायता की आवश्यकता है तो तुरन्त विधिक सहायता का आवेदन पत्र भरवाया जाकर प्राधिकरण बारां अथवा समिति छबड़ा में भेजा जाये। निरीक्षण के दौरान रसोईघर की साफ सफाई भी देखी गयी जो उचित नहीं पायी गयी। सहायक कारापाल को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। बंदियों से उनके भोजन के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो बंदियों को प्रातः नाश्ते में चाय के साथ कभी पोहे, कभी भीगे मूंग, भीगे चने दिये जाना बताया तथा दोपहर एवं रात्रि के भोजन में एक दाल, एक सब्जी एवं चपाती देना बताया। वृद्धाश्रम छबड़ा का भी किया गया निरीक्षण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के पूर्णकालिक सचिव लोकेश कुमार शर्मा द्वारा ग्रीन पार्क छबड़ा स्थित वृद्धाश्रम का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 5 वरिष्ठ नागरिक उपस्थित पाये गये जिनकी दिनचर्या के बारे में पूछा गया, भोजन, रसोई, साफ-सफाई की व्यवस्था देखी गयी। साफ सफाई की व्यवस्था उचित नहीं पायी गयी। वरिष्ठ नागरिकों के लिये बनी कल्याणकारी योजनाएं, पेंशन योजना, यात्रा किराये में छूट इत्यादि के बारे में बताया गया। पेम्पलेट्स वितरित किये गये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-ACJM did a surprise inspection of the sub-jail Chhabra in Baran
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: acjm did a surprise inspection of sub-jail chhabra, baran news, surprise inspection of sub-jail chhabra, rajasthan state legal services authority, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved