बारां। एसीबी की टीम ने शहर के बिजली निगम के एसई कार्यालय में कार्यरत लेखाधिकारी को बिल पास करने की एवज में 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। छोटा सर्राफा बाजार निवासी ठेकेदार हेमंत पारीक ने शिकायत दी थी कि उसका 30 लाख रुपए का भुगतान बिजली निगम में अटका हुआ था। ऐसे में बार-बार भुगतान को लेकर लेखाधिकारी की और से राशि देने का दबाव बनाया जा रहा था। ऐसे में कुछ दिन पहले बिजली निगम लेखाधिकारी हिरण मगरी उदयपुर निवासी विकास वाल्मीकि के खिलाफ एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की गई थी। ऐसे में एसीबी की टीम के द्वारा सत्यापन में 75 हजार रुपए में मामला तय हुआ। मंगलवार दोपहर को ठेकेदार हेमंत पारीक बिजली निगम दफ्तर पहुंचकर वहां लेखाधिकारी विकास को 50 रुपए रुपए की राशि दी। इशारा पाते ही आरोपी को 50 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
बांग्लादेश में शेख हसीना के भाषणों पर क्यों लगा प्रतिबंध ?
Daily Horoscope