बारां । नाबालिग को भगा कर शादी करने के मामले में 2 साल से फरार चल रहे हैं आरोपी दिनेश भील पुत्र लक्ष्मण भील निवासी बेरखेड़ी थाना जामनेर मध्य प्रदेश को जिले की थाना पाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 2 साल पहले अभियुक्त दिनेश भील तत्कालीन थाना बापचा क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया और उसने नाबालिक के साथ शादी भी कर ली थी। अनुसंधान के दौरान उसी समय बापचा थाना पुलिस द्वारा पीड़िता को दस्तयाब कर लिया गया था, लेकिन आरोपी फरार हो गया।
मामले का अनुसंधान एसएचओ पाली द्वारा किया जा रहा है। 2 साल से लंबित चल रहे इस मामले में पुलिस लगातार घटना के समय से फरार चल रहे आरोपी की तलाश कर रही थी। आसूचना संकलन में आरोपी के थाना पाली में आने की सूचना मिलने पर इसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
बिहार के डिप्टी स्पीकर का दावा - इंडिया के नेता नीतीश को पीएम चेहरा मानने पर सहमत
गौतम अडानी के आवास पर शरद पवार के दौरे से हलचल मची
बारिश के बाद नागपुर 'झील शहर' जैसा दिखने लगा, 3 की मौत, 400 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए
Daily Horoscope