बारां। शहर के ट्रेंड्स अबेकस संस्थान के 14 विद्यार्थियों ने सबसे तेज गति से गणित के सवाल हल करने के नए राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किए हैं। इनमें महक खंडेलवाल ऐनी पोरवाल एवं हेतांश पतीरा व सौमिल गैरा ने लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड-2017 व इंडियन अचीवर बुक ऑॅफ रिकॉर्ड 2017 में अपना नाम दर्ज करवाया। वहीं अभिलक्ष अरोड़ा, तनुश गोयल, अनुश्का सोनी, नंदिनी मित्तल, नंदिनी गर्ग, सिद्धार्थ अरोड़ा, गौरव गर्ग, रिषभ गोयल, समित बाठला, मीनल मंगल ने पिछले गत वर्षों के राष्ट्रीय कीर्तिमान को ब्रेक किया। इसके लिए इन्हें इंडियन अचीवर बुक ऑॅफ रिकॉर्ड 2017 द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बारां जिला कोर्डिनेटर सुनील गर्ग ने बताया कि बच्चों के शैक्षणिक व मानसिक दृष्टि से ये रिकॉर्ड बहुत ही उत्कृष्ट व आशातीत हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope