• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बारां में सर्राफा व्यापारी की दुकान में डकैती की वारदात के दो और आरोपी गिरफ्तार

Two more accused of robbery in bullion merchant shop arrested in Baran - Baran News in Hindi

बारां । थाना छीपाबड़ोद के होली का खूंट स्थित ज्वेलरी शॉप में रात के समय 125 किलो चांदी की डकैती के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो और आरोपियों बलवीर उर्फ बल्लू सांसी (40) निवासी गणपति कॉलोनी एवं बट्टू लाल उर्फ भट्टया मीणा (60) निवासी ककरवा थाना छबड़ा को गिरफ्तार कर उनके हिस्से में आई करीब 6 किलो चांदी बरामद की है। इस मामले में पूर्व में थाना पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार कर 5 किलो चांदी और घटना में प्रयुक्त 2 कार बरामद की जा चुकी है।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि 11 फरवरी की रात छीपाबड़ोद के होली का खूंट निवासी परिवादी गौतम चंद गोयल के घर के नीचे स्थित दुकान का शटर तोड़ 8-9 अज्ञात बदमाश चोरी कर रहे थे। खटपट की आवाज सुन गौतम चंद ने झरोखे से बाहर देख बदमाशों को टोका तो उस पर गुलेल से हमला कर चांदी लेकर भाग गए। पीड़ित व्यापारी ने दुकान से 125 किलो चांदी व चांदी के जेवरात चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।




अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन व सीओ छबड़ा पूजा नागर के सुपरविजन एवं थानाधिकारी चंद्र प्रकाश यादव के नेतृत्व में थाना पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को घटना में शामिल चार आरोपियों तेज सिंह गुर्जर, प्रमोद सोनी, प्रमोद उर्फ गोलू एवं सूरज खरवाल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 2 कार और इनके हिस्से में आई 5 किलो चांदी बरामद की थी।

एसपी चौधरी ने पदभार ग्रहण करते ही घटनास्थल का मुआयना किया। साइबर सेल और थानाधिकारी छीपाबड़ौद की टीम के साथ तकनीकी विश्लेषण किया। शनिवार को टीम ने घटना में शामिल दो और आरोपियों बलवीर उर्फ बल्लू तथा बट्टू लाल उर्फ भट्टया को गिरफ्तार कर 6 किलो चांदी बरामद की।

एसपी चौधरी ने बताया कि घटना की साजिश तेज सिंह, प्रमोद उर्फ गोलू, बल्लू उर्फ बलवीर सांसी और प्रमोद सोनी ने मिलकर रची थी। घटना के लिए बल्लू ने अपने दोस्त बट्टू लाल से संपर्क किया। मर्डर केस में जेल में रहने के दौरान बट्टू का एमपी के पारदी गिरोह से संपर्क हो गया था। इसने ही तेज सिंह, बल्लू और प्रमोद उर्फ गोलू की पारदी गैंग से मुलाकात करवाई थी।
घटना के रोज पारदी गैंग के 8-10 बदमाश बल्लू और सूरज की गाड़ियों से छीपाबड़ौद आए। वारदात से पहले इन बदमाशों को खेत में खड़ी फसल के बीच छुपाया गया। रात को नियत समय पर घटना को अंजाम दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two more accused of robbery in bullion merchant shop arrested in Baran
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: robbery, baran, crime news in hindi, crime news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved