• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वृद्ध ऊंट चरवाहे के साथ मारपीट कर लूट के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Two accused arrested in case of assault and robbery of old camel herder - Baran News in Hindi

बारां। बारां में थाना केलवाड़ा इलाके के खंडेला गांव के पास जंगल में ऊंट चरा रहे चरवाहे के साथ मारपीट कर पहने गए करीब 30 ग्राम वजनी सोने के जेवर लूटने के मामले में जिला स्पेशल टीम एवं थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के दो आरोपियों मुकेश पुत्र रम्मू अहेडी (35) निवासी बाल्दा हाल केलवाडा एवं रविकान्त पुत्र राधेश्याम अहेडी (21) निवासी गाडीघट्टा थाना किशनगंज जिला बारां को गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पीडित वृद्ध कानाराम रेबारी पुत्र सरदार (69) निवासी भाद्राजून थाना नासरा जिला जालोर के साथ 23 नवम्बर को खंडेला गांव के पास मे ऊंट चराते समय दो अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर दोनों कानों में पहनी 10 ग्राम वजनी सोने की मुरकी, गले मे पहना 20 ग्राम वजनी सोने की पातडी वजनी करीब 20 ग्राम व जेब मे रखे रुपये छीनकर ले गये। रिपोर्ट पर थाना केलवाड़ा पर प्रकऱण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी राजेश चौधरी के सुपरविजन व सीओ रिछपाल मीना के नेतृत्व में एसएचओ मानसिंह मीणा व डीएसटी के हैड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह मय जाब्ता की टीम गठित की गई। प्रकरण की घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश प्रदान किये। गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर थाना केलवाङा के इलाके के जंगलों में गहनता से सर्चिग करते हुए डिटेन करने के प्रयास किये गये।

मुल्जिम की तलाश व सर्चिग के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम के ऊपर जंगल का फायदा उठाकर पत्थर फेंके। बमुश्किल 02 व्यक्तियों मुकेश व रविकांत को डिटेन कर घटना के संबंध मे गहनता से अनुसंधान किया गया। जिन्होने पूछताछ में लूट करना स्वीकार कर लिया, जिन्हें बापर्दा गिरफ्तार कर लूट की रकम की बरामदगी तथा अन्य साथियों व की गई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Two accused arrested in case of assault and robbery of old camel herder
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran, shepherd, assault, robbery, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved