बारां। बारां में थाना केलवाड़ा इलाके के खंडेला गांव के पास जंगल में ऊंट चरा रहे चरवाहे के साथ मारपीट कर पहने गए करीब 30 ग्राम वजनी सोने के जेवर लूटने के मामले में जिला स्पेशल टीम एवं थाना पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई कर घटना के दो आरोपियों मुकेश पुत्र रम्मू अहेडी (35) निवासी बाल्दा हाल केलवाडा एवं रविकान्त पुत्र राधेश्याम अहेडी (21) निवासी गाडीघट्टा थाना किशनगंज जिला बारां को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पीडित वृद्ध कानाराम रेबारी पुत्र सरदार (69) निवासी भाद्राजून थाना नासरा जिला जालोर के साथ 23 नवम्बर को खंडेला गांव के पास मे ऊंट चराते समय दो अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट कर दोनों कानों में पहनी 10 ग्राम वजनी सोने की मुरकी, गले मे पहना 20 ग्राम वजनी सोने की पातडी वजनी करीब 20 ग्राम व जेब मे रखे रुपये छीनकर ले गये। रिपोर्ट पर थाना केलवाड़ा पर प्रकऱण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना के खुलासे एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी राजेश चौधरी के सुपरविजन व सीओ रिछपाल मीना के नेतृत्व में एसएचओ मानसिंह मीणा व डीएसटी के हैड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह मय जाब्ता की टीम गठित की गई। प्रकरण की घटना का खुलासा करने के लिए निर्देश प्रदान किये। गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर थाना केलवाङा के इलाके के जंगलों में गहनता से सर्चिग करते हुए डिटेन करने के प्रयास किये गये।
मुल्जिम की तलाश व सर्चिग के दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम के ऊपर जंगल का फायदा उठाकर पत्थर फेंके। बमुश्किल 02 व्यक्तियों मुकेश व रविकांत को डिटेन कर घटना के संबंध मे गहनता से अनुसंधान किया गया। जिन्होने पूछताछ में लूट करना स्वीकार कर लिया, जिन्हें बापर्दा गिरफ्तार कर लूट की रकम की बरामदगी तथा अन्य साथियों व की गई अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
बैंक में लूट की वारदात का तीन दिनों में पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मॉल में स्थित स्पा सेन्टर में चल रही थी अवैध गतिविधियां, 5 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
Daily Horoscope