• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

वांछित आरोपी को पकड़ने गए पुलिस दल पर पथराव कर आरोपी को भगाने के तीन आरोपी गिरफ्तार

Three accused arrested for pelting stones on police team who went to arrest the wanted accused and helping him escape - Baran News in Hindi

चार जवान हो गये थे चोटिल, 6 महीनों से आरोपी चल रहे थे फरार
बारा।
बारां जिले के पाली थाना क्षेत्र के सेमली गांव में मारपीट के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर पथराव कर आरोपी को भगाने के मामले में थाना छबड़ा पुलिस की टीम ने आरोपी के पिता लक्ष्मी नारायण मीणा पुत्र मथुरा लाल, चाचा राधेश्याम मीणा एवं भाई विमल मीणा निवासी सेमली को गिरफ्तार किया है। पथराव व मारपीट से थाना पाली के चार जवान चोटिल हो गए थे।

एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी गोविंद मीणा पुत्र लक्ष्मी नारायण निवासी सेमली की तलाश में 22 जनवरी 2024 की दोपहर जिले के पाली थाना से हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र गालव, कांस्टेबल भरत सिंह, विनोद व उगमा राम दो बाइक लेकर निकले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वह अपने घर के पीछे छिपा हुआ है।

इस सूचना पर पुलिसकर्मी आरोपी गोविंद के घर पहुंचे। जहां उसके पिता लक्ष्मी नारायण, चाचा राधेश्याम, भाई हंसराज, दिनेश, विमल व भांजा पवन एवं घर की महिलाएं रामबाई, राधा बाई, कांतिबाई, रुकमा बाई, नटी बाई व टिन्नी ने मिलकर गोविंद को छुड़ा लिया और सरसों के खेतों में भगा दिया।

उन्होंने पुलिस कर्मियों के ऊपर पत्थर फेंके और मारपीट से चारों पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। सूचना पर पहुंचे एसएचओ छबड़ा मय टीम को देखकर सभी लोग खेतों में भाग गए। हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र गालव की रिपोर्ट पर थाना छबड़ा पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

आरोपियों की तलाश के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ जयप्रकाश अटल के सुपरविजन एवं एसएचओ छबड़ा राजेश खटाना के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा मंगलवार को आरोपी के पिता लक्ष्मी नारायण, चाचा राधेश्याम व भाई विमल को गिरफ्तार किया गया। जिनको कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Three accused arrested for pelting stones on police team who went to arrest the wanted accused and helping him escape
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: three accused arrested, pelting stones, police team, arrest the wanted, accused, helping him escape, crime news in hindi, crime news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved