• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

करीब 3 हजार लड़कियों को फोन कॉल और मैसेज भेज परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार

The accused arrested for harassing about 3 thousand girls by sending phone calls and messages - Baran News in Hindi

बारां। फोन कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों को परेशान करने के मामले में महिला पुलिस टीम ने साइबर सेल के सहयोग से अज्ञात आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र धाकड़ पुत्र ओमप्रकाश (35) थाना अटरू के गोविंदपुरा का रहने वाला है। एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अब तक 3000 से अधिक लड़कियों को कॉल कर परेशान करना स्वीकार किया है। उसके पास मिले मोबाइल से अलग-अलग यूनिवर्सिटी की हजारों की संख्या में लड़कियों के प्रवेश पत्र मिले हैं। जिन्हें कॉल और अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करता था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे 2 साल पहले कहीं से उक्त मोबाइल मिला था। वह यूनिवर्सिटी के प्रवेश पत्र से मोबाइल नंबर व बर्थ डेट निकाल कर इस मोबाइल के जरिए लड़कियों को जन्मदिन आदि के मैसेज व कॉल करता। आरोपी अपने पर्सनल मोबाइल नंबर से किसी लड़की को मैसेज-कॉल नहीं करता था।
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी काफी शातिर है वह मिले हुए इस मोबाइल से केवल लड़कियों को ही फोन करता था, अपने रिश्तेदार या जानकारों को नहीं। इसे और भी जिले की पुलिस द्वारा तलाशा जा रहा था, लेकिन इसके बारे में सही व सटीक जानकारी उन्हें नहीं मिल रही थी।
तीन दिन पहले दर्ज रिपोर्ट पर महिला थाने की कार्रवाईः

महिला थाने पर 21 अगस्त को फरियादिया ने रिपोर्ट दी कि उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति अश्लील फोटो और मैसेज व्हाट्सएप पर भेजकर और कॉल करके परेशान कर रहा है। जिससे वह मानसिक तनाव में आ गई है। रिपोर्ट पर आईपीसी व आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पीड़ित बालिकाएं थानों में एफआईआर दर्ज कराएंः एसपी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन के सुपरविजन एवं एसएचओ राम विलास के नेतृत्व में साइबर सेल से हेड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह की विशेष टीम का गठन किया गया। आरोपी को ट्रेस आउट करके साइबर सेल ने ऑपरेशन गरिमा के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया। एसपी चौधरी ने अपील की है कि अन्य पीड़ित बालिका इसके विरुद्ध संबंधित पुलिस थाना पर रिपोर्ट दर्ज करवा कानूनी कार्रवाई करवाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The accused arrested for harassing about 3 thousand girls by sending phone calls and messages
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran, harassing girls, phone calls, social media, women police team, cyber cell, govindpura, atru police station, crime news in hindi, crime news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved