बारां। करीब 15 दिन पहले कवाई क्षेत्र में एक व्यक्ति के सिर पर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी जीतू चौधरी उर्फ जितेन्द्र कुमार पुत्र शिवनारायण निवासी कुण्डी थाना कवाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना के संबंध में 9 मई को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में मृतक गिर्राज कुशवाहा के भांजे सोनू कुशवाहा ने तहरीरी रिपोर्ट पुलिस को दी थी। जिसमें बताया कि उनके गांव के जीतू चौधरी उर्फ जितेंद्र ने 28 अप्रैल को उसके मामा के सिर में कुल्हाड़ी से वार किया। जिन्हें गंभीर हालत में कवाई हॉस्पिटल लेकर गए। कवाई से बारां और बारां से कोटा रेफर किया गया। इलाज के दौरान बीती रात उसके मामा की मौत हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एएसपी जिनेन्द्र कुमार जैन व सीओ सोजी लाल मीणा के सुपरविजन एवं एसएचओ मानसिंह मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम ने अथक प्रयास कर आरोपी जीतू चौधरी को खेमजी चौराहे से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
बेटी ने प्रेमी को 1 लाख का लालच देकर कराई थी पिता की हत्या, चार अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग डिटेन
करोड़ों के गबन का मामला: बालवाड़ा सहकारी समिति के व्यवस्थापक और सहायक गिरफ्तार
पैसा देने से इंकार करने पर नशेड़ी बेटे ने अपनी ही मां को मौत के घाट उतारा
Daily Horoscope