बारां। कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक पर आए कोटा शहर के हिस्ट्रीशीटर आसिफ अहमद पुत्र शाहिद अहमद निवासी गोविंद नगर कोटा और उसके साथी शंकर बैरागी पुत्र राम प्रसाद निवासी पुराना थाना के पास विज्ञान नगर कोटा को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक अवैध देशी पिस्टल, एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दोनों किसी गंभीर वारदात को अंजाम देने के इरादे से बारां आए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत एएसपी जिनेंद्र जैन व सीओ राजेंद्र कुमार मीणा के सुपर विजन तथा एसएचओ कोतवाली राजेश खटाना के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित टीम द्वारा रविवार को गश्त के दौरान झालावाड रोड अंडर ब्रिज के नीचे एक पल्सर बाइक पर आ रहे तीन युवकों को रोका गया।
पुलिस टीम को देख तीनों युवक अलग-अलग दिशा में भागने लगे। जिनमें से 2 को राउंडअप किया गया, एक भागने में सफल हो गया।
पकड़े गए आरोपी आसिफ अहमद के पास एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस तथा शंकर बैरागी के पास एक देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस मिले। इस पर दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया।
एसपी चौधरी ने बताया कि आरोपी आसिफ अहमद थाना उद्योग नगर कोटा का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में 15 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जो सम्भवतया अपने साथियों को लेकर बड़ी वारदात करने बारां आया था। इनके बारां आने के कारणों और यहां के किसी आपराधिक गैंग से सम्पर्को के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर अनुसंधान किया जाएगा।
महाकाल नगरी में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से बलात्कार, अर्धनग्न अवस्था में सड़क पर छोड़ा
मुंबई : नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
दिल्ली में एक व्यक्ति को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर हत्या
Daily Horoscope