बारां। बारां में लड़की भगाने से खफा परिजनों द्वारा युवक की चाकू मार कर हत्या करने के मामले में जिला स्पेशल टीम एवं थाना कोतवाली पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई युवती के भाई सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि कोटा के थाना उद्योग नगर क्षेत्र में प्रेम नगर निवासी युवक नितिन सिंह का अमृत नगर कॉलोनी रायपुरा निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 19 नवंबर की रात नितिन युवती को भगा ले गया। इसके बाद युवती एवं नितिन के परिजन दोनों मिलकर उन्हें ढूंढ रहे थे। इसी दौरान किसी तरह युवती के परिजनों को दोनों के बारां में होने की जानकारी मिल गई।
जानकारी मिलने पर लड़की का भाई अरविंद सिंह और अन्य परिजन बारां पहुंच गए और दोनों को लेकर गाड़ी से कोटा के लिए रवाना हुए। रास्ते में कहासुनी होने पर आरोपियों ने नितिन के सीने पर चाकू से वार कर दिया। अचेत होकर गिर जाने पर आरोपी नितिन को राजकीय चिकित्सालय बारां में भर्ती कराकर फरार हो गये। सूचना पाकर नितिन सिंह के परिजन अस्पताल पहुंचे। पिता लक्ष्मण सिंह की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
एसपी चौधरी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी व सीओ ओमेंद्र सिंह के सुपरविजन तथा एसएचओ रामविलास मीणा व डीएसटी प्रभारी लइक अहमद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।
गठित विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास कर घटना के चार आरोपियों युवती के भाई अरविंद सिंह पुत्र शिवराज सिंह (30) निवासी अमृत नगर कॉलोनी रायपुरा थाना उद्योग नगर व अन्य बलवीर सिंह राजपूत पुत्र दशरथ सिंह (40) निवासी पार्श्वनाथ सिटी थाना नान्ता, दीप सिंह उर्फ दीपांशु पुत्र विक्रम सिंह राजपूत (20) एवं प्रदीप सिंह उर्फ टोलू पुत्र विक्रम सिंह राजपूत (19) निवासी प्रेम नगर प्रथम थाना उद्योग नगर कोटा शहर को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी में डीएसटी प्रभारी लइक अहमद एवं एसपी ऑफिस में हैंड कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही है।
मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग हत्याकांड का खुलासा, यूट्यूब देख पोती ने प्रेमी संग मिलकर रची थी साजिश
बैंक में लूट की वारदात का तीन दिनों में पर्दाफाश, दोनों आरोपी गिरफ्तार
मॉल में स्थित स्पा सेन्टर में चल रही थी अवैध गतिविधियां, 5 महिलाओं सहित 8 गिरफ्तार
Daily Horoscope