• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बारां पुलिस का बड़ा एक्शन: ढाबे पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले 7 वांछित गिरफ्तार

Baran Police Takes Major Action: 7 Wanted Persons Arrested for Firing at a Dhaba - Baran News in Hindi

बारां। बारां जिले के छीपाबड़ौद क्षेत्र में 6 दिन पहले एक ढाबे पर हुई फायरिंग की घटना के मामले में पुलिस ने देशी कट्टे से गोली मारने के आरोपी ठेका मेजर नेमीचन्द उर्फ भूरा गुर्जर को 6 साथियों सहित गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त थार जब्त करने में सफलता हासिल की है। बारां पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया कि यह घटना 24 अक्टूबर की रात करीब 09:00 बजे की है। फरियादी सरदार सिंह बंजारा निवासी बेवड़ी ने थाना छीपाबड़ौद पर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह और उसका छोटा भाई गुड्डू बंजारा अमलावदा रोड पर अपने ढाबे पर थे, तभी ठेके की मेजर गाड़ी से नेमीचंद उर्फ भूरा गुर्जर निवासी दांता का आया। सिगरेट मांगने के बाद नेमीचंद ने अपनी कमर से देशी कट्टा निकालकर उनके छोटे भाई गुड्डू बंजारा की दाहिनी भुजा पर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी। घायल गुड्डू को तुरंत सीएचसी छीपाबड़ौद लाया गया। इस रिपोर्ट पर थाना छीपाबड़ौद पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश चौधरी के निर्देशन और पुलिस उप अधीक्षक छबड़ा विकास कुमार के सुपरविजन और थानाधिकारी छीपाबड़ौद अजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार 30 अक्टूबर को घटना में वांछित मुख्य आरोपी नेमीचंद उर्फ भूरा गुर्जर सहित कुल सात मुल्जिमों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मुख्य शूटर नेमीचन्द उर्फ भूरा गुर्जर (33), रामप्रसाद गुर्जर (40) भवानी सिंह उर्फ बन्टी मीणा (39) और बनवारीलाल मीणा (46) निवासी मोठपुर, रोशन गुर्जर (28) व दुर्गेश गुर्जर (25) निवासी पाली और राय सिंह गुर्जर (25) निवासी मोहम्मदपुर हाल छीपाबड़ौद शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ठेके की सफेद थार गाड़ी को ड्राईवर रामप्रसाद गुर्जर से जब्त किया है।
पुलिस ने गिरफ्तार सभी मुल्जिमों को कोर्ट में पेश किया। मुख्य आरोपी नेमीचंद उर्फ भूरा और रोशन गुर्जर से घटना में प्रयुक्त अवैध देशी कट्टे की बरामदगी के संबंध में पूछताछ की जा रही है, जिसके लिए उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। शेष 05 मुल्जिमों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Baran Police Takes Major Action: 7 Wanted Persons Arrested for Firing at a Dhaba
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: baran, firing, accused, arrested, crime news in hindi, crime news, baran news, baran news in hindi, real time baran city news, real time news, baran news khas khabar, baran news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

क्राइम

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved