बारां। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अवैध रूप से ले जाए जा रहे भैसों से भरे एक ट्रक को पकड़ा है। गो रक्षा दल के राज सुमन ने बताया कि कार्यकर्ताओं को सूचना मिली एक ट्रक में पशुधन ले जाया जा रहा है। इस पर ट्रक को पीछा कर लक्ष्मीपुरा रोड पर पकड़ लिया गया। ट्रक को वहां से केलवाड़ा लाया गया। ट्रक में 19 भैंसें व एक पाड़ा था। एक भैंस का पैर टूटा हुआ था। ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर का कहना था वे मवेशी खरीदकर लाए हैं, लेकिन उनके पास खरीदी-बिक्री संबंधी कोई दस्तावेज भी नहीं थे। इस पर केलवाड़ा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ट्रक ड्राइवर मुरैना निवासी राकेश पुत्र केदारलाल व अन्य साथियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ने के दौरान दल के विश्व हिंदू परिषद के राम कल्याण ओझा, दीपक सोनी, आनन्द जैन, रामवीर मीना, बजरंग दल सुरक्षा प्रमुख जगन्दीप सिंह, मुकेश भारती, कपिल यादव आदि मौजूद थे। आपको बता दें कि केलवाड़ा में गोशाला नहीं होने केकारण सभी मवेशी थाना परिसर में ही उतारे गए। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो लड़कों के बीच हुआ विवाद, एक को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट
दिल्ली: कल्याणपुरी इलाके में बदमाशों ने बॉडी बिल्डर को गोली मारी, पुलिस ने दो को हिरासत लिया
नकबजनी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ़्तार
Daily Horoscope