बारां। बारां में पुलिस ने एक
जुए के अड्डे पर छापा मारकर 22 लोगों को गिरफ्तार कर
लिया। इन जुआरियों से 5 लाख 63 हजार 700 रूपए भी बरामद किए गए। पकडे़
गए जुआरियों में से कई व्यापारी और राजनीति से जुड़े़ लोग हैं।
पुलिस अधीक्षक दुष्ट दमन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के मनियारा
तालाब के पास लाखों का जुआ खेला जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाने से कार्यवाही न करवा कर प्रशिक्षु आरपीएस जसवीर मीणा को
आदेश दिए। जसवीर मीणा के नेतृत्व में शहर के मनियारा तालाब
के पास एक मकान पर छापा मारा। जहां 22 लोग जुआ खेलते मिले। इनके पास से 5
लाख 63 हजार 700 रूपए भी मिले।
जुआ खेलने वाले लोग व्यापारी और संभ्रांत
परिवार के बताए जा रहे हैं। इनमें से एक सरपंच भी है। इनमें बारां जिले के
अलावा कोटा और अंता के लोग भी थे। जिन के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने
नियमानुसार कार्यवाही की।
बारां शहर में पुलिस ने सात दिन में यह तीसरी
बड़ी कार्यवाही करते हुए अब तक 9 लाख के करीब का जुआ पकड़ा है।
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग को किया दस्तयाब
फायरिंग कर हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार
व्यवसायी के बेटे के अपहरण की निकली फर्जी कहानी, पुलिस ने किया पर्दाफाश
Daily Horoscope